धनबाद: RPF ने अवैध ई-टिकट का धंधेबाज को किया अरेस्ट, कंप्यूटर, कैश तथा कई रेल टिकट बरामद
आरपीएफ ने अवैध ई-टिकट कारोबार से जुड़े दलाल बी-पॉलिटेक्निक के समीप एक दुकान से अमरनाथ कुमार सिंह (29 वर्ष) को अरेस्ट किया। आरपीएफ ने उसके दुकान से कंप्यूटर सेट (मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड तथा माउस) भी जब्त की है।
धनबाद।आरपीएफ ने अवैध ई-टिकट कारोबार से जुड़े दलाल बी-पॉलिटेक्निक के समीप एक दुकान से अमरनाथ कुमार सिंह (29 वर्ष) को अरेस्ट किया। आरपीएफ ने उसके दुकान से कंप्यूटर सेट (मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड तथा माउस) भी जब्त की है।
बताया जाता है कि सीनीयर आरपीएफ अफसर के आदेश पर ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर कामता नाथ सिंह, कांस्टेबल प्रशांत कुमार को छापेमारी के लिए अधिकृत किया गया।
धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया बाबूडीह बी- पॉलिटेक्निक के समीप सीएससी सेंटर नामक दुकान में बैठा अमरनाथ कुमार सिंह को बगैर एजेंसी के पर्सनल आईडी पर अवैध ई-टिकट बनाने के आरोप में अरेस्ट किया गया। उसके दुकान से टीम ने कई ई-टिकट बरामद किए। जबकि उसके जेब से 1340 रुपये कैश भी बरामद हुआ। दलाल के पास उसके पास से धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस का थर्ड एसी का 11 जुलाई का तत्काल टिकट जब्त किया गया। उसके पास से पहले के भी चार टिकट बरामद किये गये।आरपीएफ अब ऐसे अन्य दलालों पर कार्यवाही करने की तैयारी में है।
आरपीएफ ने इससे पहले 25 जून को भूदा के महाबीर नगर से तत्काल टिकट के अवैध कारोबारी आशुतोष कुमार रंजन को पकड़ा था। उसके पास से तत्काल टिकट प्रिंटर भी जब्त हुआ था। इसके बाद 29 जून को शहर के सिटी सेंटर से तत्काल टिकट के अवैध कारोबारी आलोक कुमार को पकड़ा गया था। रेड में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर केएन सिंह, प्रशांत कुमार व शशिकांत तिवारी शामिल थे। आरपीएफ ने शहर में जिन तीन तत्काल टिकट के अवैध कारोबारियों को पकड़ा है। उनमें तीनों के पास जो टिकट बरामद हुए हैं वह धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस का ही है। उत्तर प्रदेश , पंजाब और हरियाणा जाने के लिए अभी इस ट्रेन में पैसेंजर्स की काफी भीड़ उमड़ रही है। इसी का फायदा टिकट दलाल उठा रहे हैं।दलाल द्वारा एक टिकट पर 500 रुपये तक की अधिक पैसे की उगाही की जा रही है।