धनबाद: लाला मर्डर केस के शूटर आशीष की खोज में बोकारो में रेड, 11 लाख रुपये कैश के साथ तीन अरेस्ट
बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर कलाली बगान निवासी जमीन कारोबारी लाला खान मर्डर केस के शूटर आशीष सिंह उर्फ आशीष रंजन की खोज में रविवार की रात बोकारो बारी को ऑपरेटिव कॉलोनी में रेड की। पुलिस को आशीष हाथ नहीं लेकिन 11 लाख रुपये के साथ विवेक सिंह, मनीष सिंह व शिव शंकर यादव को दबोचा है।
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर कलाली बगान निवासी जमीन कारोबारी लाला खान मर्डर केस के शूटर आशीष सिंह उर्फ आशीष रंजन की खोज में रविवार की रात बोकारो बारी को ऑपरेटिव कॉलोनी में रेड की। पुलिस को आशीष हाथ नहीं लेकिन 11 लाख रुपये के साथ विवेक सिंह, मनीष सिंह व शिव शंकर यादव को दबोचा है। पुलिस का दावा है कि ये लोग भी मर्डर केस से किसी न किसी तरह जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शूटर आशीष बोकारो में छुपा हुआ है। टेक्नीकल सेल की जांच में आशीष का मोबाइल लोकेशन बारी को ऑपरेटिव कॉलोनी मिल रहा था। बैंक मोड़ पुलिस बोकारो सेक्टर 12 की पुलिस की मदद से कॉलोनी को घेर लिया। पुलिस अपनी पहचान छुपाकर संबंधित नंबर पर कॉल की तो विवेक बाहर आया। पुलिस विवेक को दबोच लिया। इसके बाद उसके दो अन्य साथी मनीष व शिव शंकर यादव भी पकड़ा गया। घर की तलाशी लेने पर 11 लख रुपये कैश मिला। तीनों को लेकर पुलिस धनबाद लौट गयी है।
बताया जाता है कि शूटर आशीष रंजन पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकला। लाला को 12 मई की दिनदहाड़े वासेपुर में मर्डर कर दी गयी थी। पुलिस मामले में पुलिस इस मामले में मास्टर माइंड मिस्टर खान के भाई राजू झड़ी, डबलू अंसारी, पूनम पासवान, भोला साव व भास्कर को जेल भेज चुकी है। शूटर आशीष के साथ-साथ मास्टर माइंड मिस्टर खान व उसका भाई गुड्डू खान अभी फरार चल रहा है।मिस्टर व गुड्डू खान फरार चल रहा है। पुलिस पूछताछ में पूनम पासवान व राजू झाड़ी ने बताया था कि भोला साव व आशीष रंजन ने लाला के उपर गोली चलायी थी। दोनों अमन सिंह गैंग के लिए काम करते हैं।