धनबाद में 20 जून को 27 कोरोना पॉजिटिव मिले, 14 स्वस्थ हुए, लगातार आठवें दिन कोई मौत नहीं
कोयला राजधानी धनबाद में रविवार 20 जून को 27 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 14 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। जिले में लगातार आठवें दिन कोई मौत नहीं हुई है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में रविवार 20 जून को 27 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 14 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। जिले में लगातार आठवें दिन कोई मौत नहीं हुई है।
जयंती बांग्ला, शक्ति नर्सिंग होम, मनईटांड़, बरमसिया, पुटकी, हीरापुर, विशुनपुर, सीआईएसफ कैंप कोयला नगर, झरिया बाजार, रांगामाटी सिंदरी, आजाद नगर भागा, मोहलीडीह, बाघमारा बाजार, बड़ा पिछड़ी बरवाअड्डा, मेहताडीह, कलियासोल के नरीपहाड़ी, चिरूनाला के एक-एक और वास्तु विहार के 10 लोग संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16.310 हो गई है। इनमें से 15,849 ठीक हो चुके हैं। अब तक 378 लोगों की मौत हुई है।अभी 83 एक्टिव केस हैं।
2016 की जांच में सभी मिले नेगेटिव
धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज धनबाद रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से 2016 व्यक्तियों की जांच की गई। इस संबंध में डीसी ने बताया कि आज धनबाद रेलवे स्टेशन, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, एसएनएमएमसीएच, टाटा जामाडोबा अस्पताल, निजी लैबोरेट्री व प्रखंडों में 2016 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई। डीसी ने बताया कि आज रैपिड एंटीजन टेस्ट से 1519, आरटी पीसीआर से 261, ट्रू-नाट से 234, आइएनएएटी से 2 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के क्रम में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव मिले।
कोरोना को हराकर 14 डिस्चार्ज
कोरोनावायरस को हराकर आज 14 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज 14 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से उनको हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में घर भेज दिया गया है।साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।झारखंड में 138 संक्रमित मिले, 181 ठीक हुए
झारखंड में आज 138 संक्रमित मिले हैं। 181 ठीक हुए हैं। गोड्डा, लातेहार, पाकुड़ और सरायकेला में शून्य, रामगढ़ व दुमका में एक-एक, देवघर, सिमडेगा व खूंटी में दो-दो, जामताड़ा व गुमला में तीन-तीन, गढ़वा, कोडरमा, साहेबगंज में चार-चार, पलामू, लोहरदगा व गिरिडीह में पांच-पांच, बोकारो छह, ईस्ट सिंहभूम में सात, रांची और हजारीबाग में आठ-आठ, चतरा में नौ, धनबाद में 27, वेस्ट सिंहभूम में 32 पॉजिटिव मिले हैं।झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,44543हो गयी है। इनमें से 3,37,843ठीक हो चुके हैं। अब तक लोगों 5096 की मौत हुई है। अभी 1596 एक्टिव केस हैं।