धनबाद : MPL का थापरनगर में रेलवे का पहला गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शुरू

मैथन पावर लिमिटेड की ओर से थापरनगर में भारतीय रेल के पहले गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की शुरुआत हुई है। डीआरएम आसनसोल और मैथन पावर लिमिटेड के अफसरों ने गुरुवार 10 मार्च को  इसकी शुरुआत की। मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल के शुरुआत से रेलवे की कमाई में लगभग पांच हजार करोड़ की वृद्धि होगी। इससे प्रतिमाह की आमदनी लगभग 11 करोड आंकी जा रही है।

धनबाद : MPL का थापरनगर में रेलवे का पहला गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शुरू

धनबाद। मैथन पावर लिमिटेड की ओर से थापरनगर में भारतीय रेल के पहले गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की शुरुआत हुई है। डीआरएम आसनसोल और मैथन पावर लिमिटेड के अफसरों ने गुरुवार 10 मार्च को  इसकी शुरुआत की। मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल के शुरुआत से रेलवे की कमाई में लगभग पांच हजार करोड़ की वृद्धि होगी। इससे प्रतिमाह की आमदनी लगभग 11 करोड आंकी जा रही है।

झारखंड आंदोलनकारियों को नहीं मिल सकता स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा, विधानसभा में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने दी जानकारी

अब मैथन पावर में मालगाड़ी से होगी कोयले की सप्लाई

मैथन पावर लिमिटेड की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी। वर्ष 2011 में मैथन पावर लिमिटेड में बिजली प्रोडक्शन शुरू हुआ था। अब तक बिजली प्रोजेक्ट के लिए कोयले की सप्लाई रोड के माध्यम से की जा रही थी। अब मालगाड़ी से कोयला ट्रांसपोर्टिंग शुरू हो सकेगा। प्रतिमाह 120 कोयला लदी मालगाड़ी से मैथन पावर लिमिटेड को कोयला उपलब्ध हो सकेगा। दो से चार रैक तक फ्लाई ऐश भी बाहर भेजा जा सकेगा। आसनसोल रेल डिविजीन ने मैथन पावर लिमिटेड के थापर नगर में इसकी शुरुआत की है। थापर नगर इंडस्ट्रियल और माइनिंग एरिया के आसपास है और यहां साइडिंग की भविष्य की संभावना भी आशाजनक है।

देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

इंडियन रेल के पहले कार्गो टर्मिनल की शुरुआत पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके त्रिपाठी ने कहा है कि इंडियन रेलवे पीएम गति शक्ति के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे की ओर से परिवहन अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है जो सबसे अधिक ऊर्जा कुशल और परिवहन का सबसे किफायती तरीका है। इस टर्मिनल और इस तरह के और टर्मिनल चालू होने से देश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।