धनबाद: अंसगठित मजदूर मोर्चा की रैली, सेल चासनाला कोलियरी डिवीजन जीएम ऑफिस पर प्रदर्शन
असंगठित मजदूर मोर्चा ने सुदामडीह लाल मैदान से निकाला। रैली सेल चासनाला कोलियरी डिविजन जीएम ऑफिस पर प्रदर्शन के बाद सभा में बदल गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व मोरचा के अध्यक्ष सह एक्स एमएलए अरुप चटर्जी ने किया।
धनबाद।असंगठित मजदूर मोर्चा ने सुदामडीह लाल मैदान से निकाला। रैली सेल चासनाला कोलियरी डिविजन जीएम ऑफिस पर प्रदर्शन के बाद सभा में बदल गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व मोरचा के अध्यक्ष सह एक्स एमएलए अरुप चटर्जी ने किया।
सीजेएम को नौ सुत्री मांग पत्र दिया गया। मजदूरों के मुख्य मांगों) चासनाला डीप माईन,अपर सीम बालू बंकर एवं जीतपुर कोलियरी को अबिलम्ब चालू करने, वर्ष 2018 की न माह से मजदूरों का पीएफ.एवं पेंशन का हिसाब देने, मजदूरों का दो माह का बकाया सैलरी व वर्ष 2018-2019 एवं 2019-20 का लीव का बकाया पैसा पेमेंट करने तथा बोनस भुगतान करने पर जीएम से वार्ता की गयी।
कार्यक्रम में अरूप चटर्जी, निताई महतो, संजय सिंह, बिनोद महतो,प्रेम महतो, संजय मंडल,प्रदीप हरिजन,अजय कुमार ओझ, टिकू चौहान,निलू देवी, नगीना पासवान, सुरेश सिंह आदि थे।