धनबाद: रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक, रोड से अतिक्रमण मुक्त करने व ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने का निर्देश
जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक समाहरणालय में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई।बैठक में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, पथ प्रमंडल सहित शहर की मुख्य सड़को को अतिक्रमण से मुक्त करने, सभी चिह्नित अंधा मोड़ (ब्लाइंड स्पॉट) में सुधार करने, गोविंदपुर और तोपचांची में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण करने व निरसा ट्रॉमा सेंटर के लिए मानवबल उपलब्ध कराने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
धनबाद। जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक समाहरणालय में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई।बैठक में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, पथ प्रमंडल सहित शहर की मुख्य सड़को को अतिक्रमण से मुक्त करने, सभी चिह्नित अंधा मोड़ (ब्लाइंड स्पॉट) में सुधार करने, गोविंदपुर और तोपचांची में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण करने व निरसा ट्रॉमा सेंटर के लिए मानवबल उपलब्ध कराने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें:धनबाद: BBMKU के नये VC सुकदेव भोई ने पदभार संभाला, कहा मेरी पहली व आखिरी प्राथमिकता स्टूडेंट्स की पढ़ाई
बैठक में जोड़ापीपल चौक, साहिबगंज रोड से एनएच तक का एप्रोच रोड, दीवाना होटल के पास, आईएसएम आईआईटी के पास, प्रभातम मॉल के पास, बाघमारा डुमरा मोड़ सहित अन्य प्रमुख सड़कों व एनएच पर स्थित सर्विस लेन पर लगातार अभियान चलाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त करने तथा तोपचांची तथा गोविंदपुर थाना के पास रखे हुए जब्त वाहनों को हटाने का निर्णय लिया गया।डीसी ने जिले से होकर गुजरने वाली सभी प्रकार की सड़कों में स्पीड लिमिट तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित जरूरी साइन बोर्ड लगाने, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, पथ प्रमंडल की सड़कों के डिवाइडर पर बनाए गए अवैध कट्स को हमेशा के लिए बंद करने, सभी प्रमुख सड़कों से जुड़ी लिंक रोड के जंक्शन पोइंट से पहले स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में ट्रैफिक सिग्नल स्थापित करने, बरटांड बस स्टैंड एवं स्टेशन रोड में यातायात सुगम बनाने के लिए उचित कदम उठाने, दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के तेल उपलब्ध नहीं कराने, बिना नंबर प्लेट और गलत तरीके से नंबर प्लेट का उपयोग कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में डीसी ने जनवरी 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक हुई रोड एक्सीडेंट की समीक्षा की। इसमें कई जानलेवा मोड़ व जगहों का पता चला। जोड़ा पीपल चौक, साहिबगंज रोड से एनएच तक का एप्रोच रोड, दीवाना होटल के पास, आइएसएम आइआइटी के पास, प्रभातम माल के पास, बाघमारा -डुमरा मोड़ सहित अन्य प्रमुख सड़कों व एनएच पर सर्विस लेन पर लगातार अभियान चलाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त करने को कहा गया। तोपचांची तथा गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के सामने रखे हुए जब्त वाहनों को हटाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में डीसी संदीप सिंह, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, रूरल एसपी रिष्मा रमेशन नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, एसी नंदकिशोर गुप्ता, डीटीओ राजेश सिंह, परियोजना निदेशक एनएचएआई दुर्गापुर तथा गोविंदपुर सहित अन्य अफसर उपस्थित थे।