- स्कॉर्पियो से आये क्रिमिनलों ने दिया घटना को अंजाम
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन के धनसार चौक पर शनिवार की शाम लगभग सात बजे बजे गुंजन ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप से लाखों की डकैती हुई है। आर्म्स से लैश पांच क्रिमिनलों ने एक किलो से अधिक गोल्ड ज्वेलरी व व गोल्ड लूटपाट कर भाग निकले।धनबाद-झरिया मेन रोड पर स्थित यह ज्वेलरी शॉपधनसार पुलिस स्टेशन के कुछ ही दूरी पर है।
क्रिमिनलों ने लूटपाट के दौरान तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली प्रोपराइटर रघुवीर अग्रवाल के बेटे अर्जिक अग्रवाल को लगी। वह बाल-बाल बच गया। गोली उसके हाथ को छूते हुए निकल गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांच क्रिमिनल बिना नंबर की स्कॉर्पियो से पहुंचे थे। डिवाइडर के उस पार झरिया की ओर जाने वाली रास्ते में स्कॉर्पियो खड़ी कर पांच क्रिमिनल डिवाइडर पार करते हुए गुंजन ज्वेलर्स में इंट्री किये।ज्वेलरी शॉप में गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसे धक्का मारकर गिरा दिया। रिवाल्वर के बट से गार्ड की पिटाई भी कर दी। शॉप में मौजूद अर्जित व उसे बाई विरोध किया तो फायरिंग कर दी। संयोगवश गोली अर्जित की बांह को छूते हुए निकल गई।
क्रिमिनलों ने शॉप से गोल्ड के सभी ज्वेलरी बैग में भर लिया। बैंद लेकर क्रिमिनल बाहर आकर ले स्कार्पियो में बैठकर नई दिल्ली रोड होते हुए केंदुआ की ओर भाग निकले। क्रिमिनलों ने सिल्वर की ज्वलेरी को छुआ तक नहीं।घटना की सूचना मिलते ही एसपी, डीएसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की है। पुलिस ने दुकान व आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। पुलिस की एक टीम बोकारो रवाना हो गयी है।