धनबाद: रोटरी क्लब जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा है शुद्ध सात्विक भोजन
रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल के द्वारा संचालित खुद के रामाश्रम किचन (ओल्ड एज होम) मे शुद्ध सात्विक भोजन *" थाली "* तैयार कर रोजाना जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। आज चौथे दिन जीवन ज्योति दिव्यांग स्कूल बस्ताकोला एवम् सदर अस्पताल धनबाद में भोजन वितरण किया गया।
धनबाद। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल के द्वारा संचालित खुद के रामाश्रम किचन (ओल्ड एज होम) मे शुद्ध सात्विक भोजन *" थाली "* तैयार कर रोजाना जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। आज चौथे दिन जीवन ज्योति स्कूल बस्ताकोला एवम् सदर अस्पताल धनबाद में भोजन वितरण किया गया।
रोटरी क्लब के अमरेश सिंह ने बताया की इस जिस प्रकार पोलियो को दूर करने मे रोटरी इंटेर नेशनल ने अहम भुमिका निभाई थी उसी प्रकार कोरोना महमारी को दूर करने मे अपनी भुमिका निभाई रही हैं।
रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल के सदस्य अप्रैल एवम् मई मे जब कोरोना का आत्यधिक प्रकोप था तब ज़रुरत मंद लोगो तक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराने मे अहम भुमिका निभाई है। भोजन वितरण में आज डा. विभाश सहाय,दिपक कानोडिया,विनित तुलस्यान व नितेश भूनना शामिल थे।