धनबाद: अभया सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल में भूत-प्रेत की अफवाह, बच्चों में मची भगदड़
धनबाद हीरापुर अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल में गुरुवार को भूत-प्रेत की अफवाह पर पढ़ने आये बच्चों में अफरातफरी मच गई। भूत की बात सुन बच्चे क्लास छोड़कर बाहर निकलने लगे। स्कूल के टीचर परेशान हो उठा। आनन-फानन में धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस स्कूल पहुंच बच्चों को समझा-बुझाकर शांत किया।
धनबाद। अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल हीरापुर में गुरुवार को भूत-प्रेत की अफवाह पर पढ़ने आये बच्चों में अफरातफरी मच गई। भूत की बात सुन बच्चे क्लास छोड़कर बाहर निकलने लगे। स्कूल के टीचर परेशान हो उठा। आनन-फानन में धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस स्कूल पहुंच बच्चों को समझा-बुझाकर शांत किया।
झारखंड: सात-आठ जिले के एसपी समेत 12-15 IPS का होगा ट्रांसफर,पांच SP का DIG में होगा प्रमोशन
स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि सभी बच्चें अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, इसी दौरान सब को मार दूंगा इस तरह की जोर-जोर से अजीब सी आवाज आने लगी। आवाज सुनकर बच्चे सहम गये। टीचर यह जानने के लिए क्लास से बाहर निकली तभी क्लासरूम का दरवाजा खुद ब खुद बंद हो गया। इसके बाद सभी छात्राएं डर से क्लासरूम से निकल बाहर मैदान की तरफ भागीं।
स्कूल की टीचर ने बताया कि क्लास-चार नम्बर के नीचे अनाथ बच्चों की क्लास चल रही थी। उन्होंने अंदेशा जताया कि बच्चें आपस मे झगड़ पड़े जिसकी आवाज ऊपर के क्लास रूम तक पहुंची जिससे बच्चे डर गये। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। डरी सहमी एक बच्ची को उनके अभिभावक को बुलाकर घर भेज दिया गया है।
स्टाफ ने कहा-यह बच्चों की शरारत
अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल के सबसे पुराने लिपिक अरुण चटर्जी ने कहा कि उनके वहां काम करते 50 वर्ष हो गए, लेकिन आज तक ऐसा नहीं सुना। यह बच्चों की शरारत है। उन्होंने कहा कई ऐसी शिक्षिका हैं, जो इसी स्कूल से पढ़कर यहां सेवा दे रही हैं. परंतु भूत प्रेत की बात कभी नहीं हुईहै। पीयून के पद पर 35 साल से कार्यरत लक्ष्मण राय स्कूल कैम्पस के आवास में परिवार के साथ रहते हैं। लक्षणण का कहना है कि यहां कोई ऐसी घटना नहीं हुई। रात में भी कभी कोई आवाज नहीं सुनाई देती है।