धनबाद:DC-SSP को शो-कॉज, साजिद अंसारी पर CCA एक्सटेंशन में लापरवाही उजागर
तोपचांची में पेट्रोल पंप से 20 लाख रुपये लूटने के मामले में जेल में बंद क्रिमिनल साजिद अंसारी उर्फ राजा पर गुंडा एक्ट (क्राइम कंट्रोल एक्ट या सीसीए) लगाने में प्रशासनिक लापरवाही उजगर हुई है। होम डिपार्टमेंट की ओर से मामले में धनबाद के डीसी व एसएसपी से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
रांची। तोपचांची में पेट्रोल पंप से 20 लाख रुपये लूटने के मामले में जेल में बंद क्रिमिनल साजिद अंसारी उर्फ राजा पर गुंडा एक्ट (क्राइम कंट्रोल एक्ट या सीसीए) लगाने में प्रशासनिक लापरवाही उजगर हुई है। होम डिपार्टमेंट की ओर से मामले में धनबाद के डीसी व एसएसपी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। मामले में शीघ्र स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।
जोरापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के बरारी बस्ती सराफतपुर निवासी क्रिमिनल साजिद अंसारी उर्फ राजा पर लूट के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।साजिद पर 07 नवंबर 2020 को तीन महीने के लिए सीसीए के तहत कार्रवाई हुई थी। इसके बाद सीएम की स्वीकृति पर 07 फरवरी 2021 तक इस क्रिमिनल को सीसीए के अधीन रखने का आदेश हुआ था। सीसीए की अवधि समाप्त होने से 15 दिन पहले अवधि विस्तार का प्रोपोजल भेजने का प्रविधान है। इसके बावजूद साजिद का प्रोपोजल काफी विलंब से सीसीए समाप्ति की डेट से केवल दो दिन पहले यानी पांच फरवरी को ई-मेल के माध्यम से होम डिपार्टमेंट को मिला।
होम डिपार्टमेंट ने डीसी व एसएसपी को भेजे गये पत्र में बताया है कि अपराधी छह व सात फरवरी को शनिवार-रविवार के चलते विभाग में साप्ताहिक अवकाश था। सात फरवरी के पहले उक्त प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का आदेश प्राप्त नहीं किया जा सका। इसके चलते पहले से चला आ रहा सीसीए निष्प्रभावी हो गया। यह लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित गंभीर मामला है। दोनों अफसरों को शो कॉज के साथ यह निर्देश भी दिया है कि वे अपने अधीन कार्यरत सभी पदाधिकारियों को सख्त आदेश दे दें कि भविष्य में ऐसी गलती न होने पाए।