धनबाद: गोविंदपुर में रिलायंस पेट्रोल पंप के काउंटर से कैश लेकर भाग रहे तीन क्रिमिनलों को स्टाफ ने दबोचा, पुलिस ने भेजा जेल
गोविंदपुर- धनबाद रोड स्थित आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के काउंटर से मंगलवार-बुधवार की रात लगभग 12.30 बजे रुपये लेकर कर भाग रहे तीन क्रिमिनलों को पंप के स्टाफ ने पकड़ लिया। तीनों को गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया। इनमें तिसरा पुलिस स्टेशन एरिया बागडिगी कोलियरी निवासी जुगनू प्रसाद के पुत्र अर्पित कुमार पासवान, राम अवतार पासवान उर्फ कपिलदेव पासवान के पुत्र राहुल कुमार पासवान उर्फ राजा कुमार व इंद्रदेव पासवान के पुत्र विकास कुमार शामिल हैं।
धनबाद। गोविंदपुर- धनबाद रोड स्थित आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के काउंटर से मंगलवार-बुधवार की रात लगभग 12.30 बजे रुपये लेकर कर भाग रहे तीन क्रिमिनलों को पंप के स्टाफ ने पकड़ लिया। तीनों को गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया। इनमें तिसरा पुलिस स्टेशन एरिया बागडिगी कोलियरी निवासी जुगनू प्रसाद के पुत्र अर्पित कुमार पासवान, राम अवतार पासवान उर्फ कपिलदेव पासवान के पुत्र राहुल कुमार पासवान उर्फ राजा कुमार व इंद्रदेव पासवान के पुत्र विकास कुमार शामिल हैं।
जामताड़ा: नकली पिस्टल दिखाकर रेलकर्मी से लूटपाट का खुलासा, चार क्रिमिनल्स अरेस्ट
डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बुधवार को गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि तीनों हीरो ग्लैमर बाइक पर सवार होकर पेट्रोल लेने के बहाने आये। पेट्रोल भरने के पूर्व पेट्रोल नोजलमेन से उलझ गया। गुगल पे से पेमेंट करने की बात पर दोनों ओर से कहा सुनी हुई थी। इस दौरान दो ने नोजलमैन व अन्य स्टाफ को बहस में उलझाये रखा। एक युवक काउंटर पर रखे 1220 रुपये समेट कर भागने लगे। पंप स्टाफ की नजर पड़ी तो सभी ने मिलकर तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया।
पंप स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह को दी। थाना प्रभारी एएसआइ शिव चंदन कुम्भकार एवं पुलिस बल के साथ पेट्रोल पंप पहुंचे। तीनों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो मोबाइल फोन तथा एक हजार दो सौ रुपये कैश बरामद हुआ। पेट्रोल पंप के सिफ्ट सुपरवाइजर तिलकरायडीह निवासी मंजूर अंसारी कंपलेन पर एफआइआर दर्ज कर को बुधवार को तीनों जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपियों के परिजनों ने बताया कि तीनों युवकों का कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं है। लेनदेन में हुए विवाद को तुल देकर पंप स्टाफ ने फंसा दिया।