Dhanbad : NGT टीम को मिले इलिगल कोल माइनिंग के पुख्ता सबूत, सेंट्रल सुरूंगा, पहाड़ीगोड़ा में पाये गये 40 मुहाने
कोयला राजधानी धनबाद के सुरूंगा पहाड़ीगोड़ा के ग्रामीणों की कंपलेन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की टीम शुक्रवार को इलिगल कोल माइनिंग की जांच करने की पहुंची। एनजीटी टीएम बीसीसीएल लोदना एरिया नंबर 10 अंतर्गत सेंट्रल सुरूंगा, पहाड़ीगोड़ा व लक्ष्मी कोलियरी के इलिगल माइनिंग स्थल का निरीक्षण किया।
- ग्रामीणों की कंपलेन पर हुई जांच
- इलिगल माइनिंग वाली रैयती जमीन के मालिकों पर कार्रवाई
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल टीम ने हासिल की यादव व चौहान के बारे में जानकारी
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के सुरूंगा पहाड़ीगोड़ा के ग्रामीणों की कंपलेन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की टीम शुक्रवार को इलिगल कोल माइनिंग की जांच करने की पहुंची। एनजीटी टीएम बीसीसीएल लोदना एरिया नंबर 10 अंतर्गत सेंट्रल सुरूंगा, पहाड़ीगोड़ा व लक्ष्मी कोलियरी के इलिगल माइनिंग स्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: क्राइम पर हर हाल में लगायें लगाम, पुलिस कार्यशैली सुधारे अन्यथा होगी कार्रवाई: CM हेमंत सोरेन
एनजीटी टीम ने निरीक्षण के दौरान सेंट्रल सुरूंगा, पहाड़ीगोड़ा में इलिगल माइनिंग का दर्जनों का मुहाना पाया गया। टीम सबसे पहले लक्ष्मी कोलियरी पहुंची। इसके बाद सेंट्रल सुरूंगा स्थित इलिगल माइनिंग स्पॉट पर पहुंची। टीएम को यहां एक दर्जन से भी अधिक इलिगल मुहाना दिखा। इनमें कुछ मुहाने खुले थे, तो कुछ मुहाने का गड्ढे खोदकर छोड़ दिये गये थे। टीम पहाड़ीगोड़ा में इलिगल माइनिंग स्पॉट का मुहाना खुला पाया। यहां भी निरीक्षण में टीम को आठ-दस मुहाने दिखे। इसमें एक मुहाना कुआंनुमा था। इसमें अंदर जाने के लिए रस्सी लगा हुआ था। मौके पर कोयले की बोरियां भी पायी गयी।
टीम ने चार घंटे कर लगभग 40 मुहानों का निरीक्षण किया। टीम ने कहा कि इलिगल माइनिंग के संकेत मिले हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर एनजीटी की टीम को भेजी जायेगी। अफसरों ने संकेत दिया कि जिन रैयतो की जमीन पर इलिगल माइनिंग का मुहाना खोला गया है या इलिगल माइनिंग किया जा रहा है, वैसे रैयतो को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने का आदेश लोदना एरिया के जीएम को दिया गया है।
अलकडीहा ओपी प्रभारी से पूछताछ
टीम ने अलकडीहा ओपी प्रभारी महेंद्र कुमार से भी इलिगल माइनिंग स्पॉट के बारे में पूछताछ की। अफसरों ने सेंट्रल सुरूंगा, पहाड़ीगोड़ा, लक्ष्मी कोलियरी में इलिगल माइनिंग स्पॉट को को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही।टीम ने यहां इलिगल माइनिंग कर रहे यादव एवं चौहान के बारे में जानकारी ली गयी। सुरंगा शिव मंदिर के समीप रहने वाले टिंकू महतो व नीलकंठ महतो से एनजीटी की टीम के अफसरों ने इलिगल माइनिंग के स्पॉट से संबंधित जानकारी ली।
नवंबर में हुई थी इलिगल माइनिंग की कंपलेन
डीसी संदीप सिंह ने बताया कि इन एरिया में इलिगल माइनिंग चलने की कंपलेन एनजीटी को की गयी थी। इसमें नवंबर माह में इलिगल माइनिंग के दौरान घटित घटना का भी उल्लेख किया गया था। इसी कंपलेनके आलोक में चार सदस्यीय टीम गठित की गयी थी।
टीम में धनबाद के डीसी संदीप सिंह, मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज आइआरओ रांची के राजीव रंजन श्रीवास्तव, धनबाद डीएमओ मिहिर सालकर शामिल थे।