धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस और रांची-देवघर इंटरसिटी पटरी पर नहीं दौड़ेगी, परिचालन को हरी झंडी नहीं
इंडियन रेलवे ने धनबाद के पैसेंजर्स से धनबाद से टाटा जानेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस और दूसरी रांची-देवघर इंटरसिटी एक्सप्रेस छीन ली है। रेलवे की लिस्टसे दोनों ट्रेनें गायब हो गई हैं।
धनबाद। इंडियन रेलवे ने धनबाद के पैसेंजर्स से धनबाद से टाटा जानेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस और दूसरी रांची-देवघर इंटरसिटी एक्सप्रेस छीन ली है। रेलवे की लिस्ट से दोनों ट्रेनें गायब हो गई हैं।
40 लाख की नौकरी छोड़ आइआइटीयन अविरल व हीरा कारोबारी समेत पांच बने जैन मुनि
कोविड स्पेशल और त्योहार स्पेशल बनकर चल रहीं ट्रेनों को पहले की तरह चलाने की रेल मिनिस्टरी से मिले ग्रीन सिग्नल के बाद ईसीआर ने 148 और पूर्व रेलवे ने 218 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। इनमें ईसीआर रेल की लिस्ट से धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस व देवघर-रांची इंटरसिटी बाहर हो गई है। धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों के छिन जाने से पैसेंजर्स में मायूसी है। स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के बंद होने के संकेत पहले ही मिल गये थे। बाबा नगरी जानेवाली रांची-देवघर इंटरसिटी को दुमका तक चलाने का प्रोपोजल था। लेकिनलिस्ट में शामिल न होने से साफ है कि रेलवे अब इस ट्रेन को चलाने के मूड में नहीं है।
कोरोना काल में एक माह के लिए चली थी देवघर-रांची इंटरसिटी
कोरोना काल में एक माह के लिए देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई गई थी। पर इस ट्रेन का किराया रांची से हावड़ा जानेवाली शताब्दी एक्सप्रेस से भी ज्यादा था। महंगे किराये के कारण इस ट्रेन को पैसेंजर नहीं मिले। रेलवे ने कम पैसेंजर्स का हवाला देकर इस ट्रेन को बंद कर दिया।
सियालदह-जम्मूतवी हमसफर जल्द, हावड़ा-बाड़मेर दो दिन
धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-जम्मूतवी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस जल्द पटरी पर लौटेगी। ईसीआर की ओर से से जारी ट्रेनों की लिस्ट में हमसफर एक्सप्रेस शामिल है। परिचालन की तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है। इसके साथ ही हावड़ा से बाड़मेर जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन अब हफ्ते में दो दिन चलेगी। पहले हावड़ा से आनंदविहार के बीच यह ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार को चलती थी। कोविड काल में इसका विस्तार बाड़मेर तक होने के साथ ही फेरे कम कर दिए गये। अभी हावड़ा-बाड़मेर सिर्फ शुक्रवार को चलती है। पूर्व रेलवे ने इसे पहले की तरह मंगलवार व शुक्रवार को चलाने की घोषणा कर दी है। वापसी में भी दो दिन चलेगी।