धनबाद: सुदामडीह कोल वाशरी बंदी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन
बीसीसीएल की सुदामडीह कोल वाशरी को बचाने के लिए संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने मंगलवार को पीओ ऑफिस के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
धनबाद। बीसीसीएल की सुदामडीह कोल वाशरी को बचाने के लिए संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने मंगलवार को पीओ ऑफिस के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष व बीसीकेयू संयुक्त महामंत्री निताई महतो ने कहा कि मैनेजमेंट सुदामडीह कोल वाशरी को साजिश के तहत बंद करने का कुचक्र रच रही है। इस वाशरी में आज भी एक हजार टन से अधिक प्रतिदिन वाश पावर कोल प्रोडक्शन की क्षमता है। उन्होंने कहा कि मैनजमेंट ने सुदामडीह में बड़ा रेलवे साइडिंग बनाया है। यहां से कोयला क्रश कर रैक से ट्रांसपोर्टिंग करने की योजना थी। लेकिन कमीशन के चक्कर में ईजे एरिया भौंरा से कोयला ट्रांसपोर्टिंग कर बोर्रागढ़ भेजकर कोयला क्रश कराया जा रहा है। जबकि आधे से भी कम ट्रांसपोर्टिंग खर्च पर यहां कोयला क्रश कर कंपनी को करोड़ों का फायदा हो सकता है। आरसीएमएस के क्षेत्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि सीसीडब्ल्यूओ की छह वाशरियों में पांच वाशरी की हालत प्रबंधन की उदासीनता के कारण खस्ताहाल है। जबकि सुदामडीह वाशरी वाशरी सभी मापदंडों में अव्वल है। प्रबंधन मजदूर व उद्योग हित में फैसला लेकर काम करें। अन्यथा मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगा।
कार्यक्रम में संजीव राय, अमित सिंह, उमेश यादव, सर्वेश शर्मा, संतोष रवानी, मोहम्मद शफीक अंसारी, महादेव महतो, टीके दे, विजय पासवान, संजय सुपकार, अनिता राय, जोगेन सोरेन, कौशल्या राय, कल्पना बाउरी आदि उपस्थित थे।