धनबाद:कोरोना संक्रमित महिला की मौत पर असर्फी हॉस्पीटल में हंगामा, तोड़फोड़, मारपीट, बिना बिल पेमेंट किये बॉडी ले गये परिजन
असर्फी हॉस्पीटल में सोमवार की देर रात को कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय एक महिला की मौत से नाराज परिजनों ने हंगामा, तोड़फोड़ व मारपीट की।पारा मॉनिटर एवं इलाज की फाइल केसाथ बिना बिल पेमेंट किये महिला की बॉडी ले गये। हॉस्पीटल मैनेजमेंट की ओर से मनीष मिश्रा ने पुलिस में ऑनलाइन कंपलेन की है। वहीं महिला के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लागाया है।
- इलाज में लापरवाही का आरोप
- हॉस्पीटल में पुलिस में की ऑनलाइन कंपलेन
धनबाद। असर्फी हॉस्पीटल में सोमवार की देर रात को कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय एक महिला की मौत से नाराज परिजनों ने हंगामा, तोड़फोड़ व मारपीट की।पारा मॉनिटर एवं इलाज की फाइल केसाथ बिना बिल पेमेंट किये महिला की बॉडी ले गये। हॉस्पीटल मैनेजमेंट की ओर से मनीष मिश्रा ने पुलिस में ऑनलाइन कंपलेन की है। वहीं महिला के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लागाया है।
परिजनों का कहना है कि तबीयत बिगड़ने पर महिला को 16 अप्रैल की दोपहर हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था।कोरोना पॉजिटिव आने पर इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने19 अप्रैल की शाम तक सब कुछ ठीक होने की बात कही। कहा कि पेसेंट को वेंटिलेटर लगाया जा रहा है। लेकिन वेंटिलेटर नहीं लगाया गया। रात में कहा गया कि पेसेंट की मौत हो गयी। हॉस्पीटल वेंटिलेटर लगाने की फीस के साथ बिल बनाया गया। जानकारी के लिए हॉस्पीटल मैनेमेंट को कई बार फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं रिसीव किया। बाद में धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस की सहयोग से वे लोग बॉडी लेकर चले गये। परिजनों ने कहा कि हॉस्पीटल में इलाज का पूरा बिल पेमेट कर दिया गया है।
हॉस्पीटल में नहीं था रेमडेसिविर इंजेक्शन
पेसेंट की स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन देने की जरूरत बतायी। हॉस्पीटल में इंजेक्शन नहीं था। महिला के पति ने हेल्थ मिनिस्टर से संपर्क कर रेमडेसिविर दिलाने की गुहार लगायी। एसएनएमएमसीएच से एक वायल रेमडेसिविर हॉस्पीटल को दिया गया।
हॉस्पीटल की ओर से पुलिस में की गयी कंपलेन
असर्फी हॉस्पीटल मैनेजमेंट पेसेंट के परिजनों द्वारा हंगामा, तोड़-फोड़, मारपीट, पारा मॉनिटर एवं इलाज की फाइल उठा कर ले जाने तथा बिना हॉस्पिटल का बिल पेमेंट किये बॉडी ले जाने की ऑनलाइन कंपलेन धनबाद पुलिस स्टेशन में की है। आरोप है कि हीरापुर लुबी सकुर्लर रोड यूको बैंक के पीछे रहने वाली महिला 16 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे हॉस्पिटल में में अत्यंत गंभीर हालत में आयी थी। पेसेंट को कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट एवं अन्य जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया। परिजनों को वस्तुस्थिति के बारे में बता दिया था। डॉक्टर ने परिजनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने का सुझाव दिया था। पेसेंट के लंग्स में पानी भर गया था। लंग्स लगभग 40 प्रतिशत खराब हो चुका था।सोमवार की रात लगभग 11 बजे पेसेंट की मृत्यु हो गयी।इसके बाद परिजन हंगामा व गाली-गलौज करने लगे। परिजनों ने कोविड वार्ड के डॉक्टर एवं स्टाफ के साथ मारपीट की।दरवाजा तोड़ दिया।