पूर्वी टुंडी में इलिगल मिनी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,186 पेटी नकली विदेशी शराब, रैपर, कॉर्क व 1225 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद
एक्साइज डिपार्टमेंट ने पूर्वी टुण्डी पुलिस के सहयोग मंगलवार बोहराडंगाल गांव में इलिगल विदेशी मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से 186 पेटी नकली विदेशी शराब, हजारों पीस रैपर, कॉर्क व 1225 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद की गयी है।
- मौके से अरेस्ट किये गये मिरुलाल मरांडी द्विज कुमार दां मिले कोरोना पॉजिटिव
धनबाद। एक्साइज डिपार्टमेंट ने पूर्वी टुण्डी पुलिस के सहयोग मंगलवार बोहराडंगाल गांव में इलिगल विदेशी मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से 186 पेटी नकली विदेशी शराब, हजारों पीस रैपर, कॉर्क व 1225 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद की गयी है।मिरुलाल मरांडी द्विज कुमार दां पकड़ा गया है। दोनों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
मैरानवाटांड़ पंचायत के बोहराडंगांल गांव में मिरुलाल मरांडी के घर में ही अवैध शराब बनाया जा रहा था। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम पुलिस के साथ मिरुलाल मरांडी के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसी। 186 पेटी नकली विदेशी शराब, हजारों पीस रैपर और कॉर्क, 35 लीटर के 35 जार में भरा हुआ (1225 लीटर) कच्चा स्प्रिट, 25 पीस खाली ड्रम, भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद की गयी।
मिरुलाल मरांडी ने अवैध शराब के कारोबार में किनू दत्ता और विजय मंडल (दोनों टुंडी) सहित अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी दी है। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम नकली शराब व बरामद सामानों को ट्रक में लोड कर धनबाद आयी है। रेड में एक्साइज एसआइ कुंदन कौशल, महेश दास, भुवनेश्वर नायक के अलावा पूर्वी टुंडी थाना के एसआइ विक्रम कुमार शामिल थे। मौके से पकड़े गये दोनों कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। दोनों को एसएनएमएमसीएच के पीजी वार्ड में एडमिट करा दिया गया है।