धनबाद: शहरी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सिंदरी को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल बनाया जायेगा: डीसी
डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा है कि सिंदरी का गौरव लौटने वाला है. इससे आसपास के इलाकों का विकास होगा और लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
- सीएसआर के तहत हर्ल प्रबंधन ने बांटी सामग्री
धनबाद।डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा है कि सिंदरी का गौरव लौटने वाला है. इससे आसपास के इलाकों का विकास होगा और लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।सिदरी का पुराना गौरव वापस लौटनेवाला है। संकीर्ण राजनीति, स्वार्थवाद, समूहवाद को हावी नहीं होने दें। बड़ी मुश्किल से निर्माण होता है, परंतु विध्वंस मिनटों में हो जाता है। हर्ल प्रोजेक्ट सिदरी की थाती है। सिदरी में हर्ल के उर्वरक संयंत्र के उत्पादन पर देश की नजर लगी हुई है। सिदरी का उत्पादन शुरू होते ही क्षेत्र में रोजगार आर्थिक खुशहाली आएगी। बस कुछ ही दिनों की बात है। डीसी ने कहा कि सिदरी में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है। शीघ्र हर्ल प्रबंधन सिदरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पुनर्निर्माण करेगा। दो माह के अंदर पीएचसी का कायाकल्प होते ही सप्ताह में तीन से चार दिनों तक चिकित्सक के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। सिंदरी पीएचसी में एम्बुलेंस भी उपलब्ध होगा। कि गोशाला स्थित पीएचसी को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा। यहां 24 घंटे डाक्टर उपलब्ध रहेंगे।
डीसी ने हर्ल प्रबंधन की ओर से एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिग लिमिटेड के सौजन्य से सीएसआर के अंतर्गत प्रदत्त खेल सामग्री, कंप्यूटर, कुलिग वाटर मशीन व पांच हजार लीटर के वाटर टैंक विभिन्न खेल संघों, विद्यालयों, कालेजों को प्रदान किया। सीआरआर के तहत शहरी क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं एवं खिलाड़ियों को खेलकूद सामग्री, शिक्षण संस्थानों को कंप्यूटर, एलसीडी, वाटर फिल्टर एवं सिंदरीवासियों के लिए पानी का टैंकर आदि दिया गया।
डीसी ने हर्ल सिंदरी की सराहना करते हुए कहा कि हर्ल प्रबंधन को सभी क्षेत्रों को ध्यान मे रखकर विकास कार्य करना चाहिए। हर्ल अगर सहयोग नहीं भी करता है तो सरकार जनता को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने जा रही हैं।उन्होंने कहा इतने बड़े आधारभूत संरचना वाले एफसीआइ सिंदरी के बंद हास्पीटल को चलाना जिला प्रशासन व हर्ल प्रबंधन के बूते के बाहर है। एफसीआइ प्रबंधन अपने मंत्रालय से एनओसी प्राप्त करेगी। तभी इस हास्पीटल को पीपीपी मॉडल पर चलाना संभव होगा। इसके लिए एक्सपर्टाइज सेवावाले हास्पीटल समूह की सेवाएं ली जायेगी। एफसीआइ से उक्त अस्पताल का दिल्ली से एनओसी लेकर देने को कहा गया था, पर अभी तक नहीं दिया गया है।
दिसंबर 2021 तक हर्ल प्रोजेक्ट राष्ट्र को सौंप दिया जायेगा
हर्ल के जीएम हिम्मत सिंह चौहान ने डीसी का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि दिसंबर 2021 तक हर्ल के सिदरी प्रोजेक्ट को राष्ट्र को सौंप दिया जायेगा। एल एंड टी के आरसीएम रवि प्रकाश त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम में हर्ल के जीएम हिम्मत सिंह चौहान, ओपी कुशवाहा, एचआर कुणाल किशोर, रितेश पांडेय, सौरभ कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर बबन कुमार, जन अधिकार मंच के रंजीत कुमार सिंह, एलएनटी के सीआरएम रवि प्रकाश त्रिपाठी, एसपीएम कॉलेज के प्रिंसिपल जेके बनर्जी, मदर टेरेसा के प्रिंसिपल राधेश्याम प्रसाद, वीएसएस इंप्लाइज एसोसिएशन के सेवा सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।