धनबाद:कतरास में क्रिकेट पिच खराब करने पर दो गुटों में हिंसक झड़प, छह लोग घायल
कतरास थाना पुलिस स्टेशन एरिया गुहीबांध हीरक कैंप मोहल्ले में सोमवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। लाठी व हाकी स्टीक के इस्तेमाल के साथ-साथ पत्थरबाजी भी हुई। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोट लगी है।
धनबाद। कतरास थाना पुलिस स्टेशन एरिया गुहीबांध हीरक कैंप मोहल्ले में सोमवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। लाठी व हाकी स्टीक के इस्तेमाल के साथ-साथ पत्थरबाजी भी हुई। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोट लगी है।
मारपीट की सूचना मिलते ही कतरास पुलिस मौके पर पहुंच विवाद को कंट्रोल करने में सफल रही। कतरास के अलावा सोनारडीह, रामकनाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। मारपीट में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। पुलिस मोहल्ले में कैम्प कर रही है।
बताया जाता है कि राधाकृष्ण मंदिर के पास खेल मैदान में क्रिकेट का पिच खराब कर देने को लेकर शाम में विवाद हो गया था। इसी को लेकर रात आठ बेज झड़प हो गई। हीरक कैम्प मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शाम में गुहीबांध के लड़कों के साथ यहा के लड़कों का विवाद हुआ था। मंदिर के पास रात में मोहल्ले के कुछ युवक बैठे थे। इसी बीच गुहीबांध के युवकों ने हमला बोल दिया। लाठी हाकी स्टिक आदि से लैस लोगों की मारपीट में कैम्प मोहल्ले के रितिक, साहिल, अजय सहित पांच लोगों को चोट लगी है।दूसरे पक्ष के एक युवक अलीम को भी जख्मी है।
शांति समिति की बैठक
हीरक कैंप स्थित टीओपी कैंपस में देर रात शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों पक्ष के प्रबुद्धजनों को शांति व्यवस्था कायम रखने और स्थिति पर निगरानी रखने को कहा गया। इंस्पेक्टर सह थानेदार रास बिहारी लाल ने कहा कि क्रिकेट खेल के दौरान किसी बात को लेकर विवाद उतपन्न हुआ जिसके चलते मारपीट हुई। दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी। दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।