Dhanbad: तेतुलामारी में इलिगल कोल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को ले धरना
बीसीसीएल सिजुआ एरिया पांच अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी प्रोजेक्ट में इलिगल माइनिंग दौरान चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गयी।
धनबाद। बीसीसीएल सिजुआ एरिया पांच अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी प्रोजेक्ट में इलिगल माइनिंग दौरान चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गयी। महिला नगरीकला ( रंगलीटांड ) ऊपर टोला निवासी महेन्द्र महतो की पत्नी वाणी देवी (43) थी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद जेल में प्रशासनिक अफसरों ने मारा रेड
चास धंसने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। माइनिंग में लगे लोगों ने आनन-फानन में मलबे से बॉडी को बाहर निकाला और वहां से भाग गये। हालांकि बाद में ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर बॉडी के साथ धरने पर बैठ गये।5 लाख मुआवजा कि मांग करने लगे। बाद में तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में हुई वार्ता में एजेंट अनिल कुमार सिंह से वार्ता हुई।
जीप सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला, मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ़ रिंकू महतो,अशोक कुमार,मुखिया प्रतिनिधि मो आजाद,झामुमो नेता शिव प्रसाद महतो,यूनियन प्रतिनिधि रमेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह व अन्य ने राधा चेन्नई नामक आउटसोर्सिंग कंपनी से पांच लाख मुआवजा की मांग है। कंपनी लाइजनर नरेश महतो ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व ही तेतुलमारी पुलिस व प्रबंधन को लिखित सूचना देकर इलिगल माइनिंग स्थल पर घटना का संदेह प्रकट किया था। आज उक्त घटना घटी। जबकि घटना स्थल आउटसोर्सिंग एरिया से बाहर है, इसलिये कंपनी का कोई रोल नही है न दोषी है।
इलिगल माइनिंग में पहले भी कई लोगों ने गंवायी है जान
इलिगल के कारण तेतुलामारी इलाके में पूर्व में भी कई लोगों ने जान गंवायी है। तेतुलामारी पुलिस स्टेशन एरिया के वेस्ट मोदीडीह, पांडेडीह, चंदौर सहित अन्य इलाकों में डंके की चोट पर अवैध कोयला का कारोबार बदस्तूर जारी है। यहां ओमनी डॉन अमन सिंह का कहर और लहर चल रहा है। इसने दर्जनों लोगों को कोयला काटने और जमा करने में लगा रखा है।