धनबाद: 6.19 लाख में हुई रांगाटांड़ की पार्किंग की नीलामी, 15 में मात्र दो पार्किंग की हुई नीलामी

डीएमसी की ओर से दो साल बाद रांगाटांड़ की पार्किंग की मंगलवार को नीलामी की गयी। अशोक कुमार सिंह ने 6.19 लाख की ऊंची बोली लगाकर पार्किंग लिया। यह पार्किंग 31 मार्च 2020 तक के लिए अशोक कुमार सिंह को दी गयी है।

धनबाद: 6.19 लाख में हुई रांगाटांड़ की पार्किंग की नीलामी, 15 में मात्र दो पार्किंग की हुई नीलामी

धनबाद। डीएमसी की ओर से दो साल बाद रांगाटांड़ की पार्किंग की मंगलवार को नीलामी की गयी। अशोक कुमार सिंह ने 6.19 लाख की ऊंची बोली लगाकर पार्किंग लिया। यह पार्किंग 31 मार्च 2020 तक के लिए अशोक कुमार सिंह को दी गयी है।
झरिया रोड टैक्सटाइल मार्केट के सामने की पार्किंग के लिए दो महेंद्र कुमार रवानी व संजय कुमार वर्मा ने नीलामी में भाग लिये। महेंद्र कुमार रवानी ने बंदोबस्त राशि 1.42 लाख से तीन हजार अधिक की बोली लगाकर 1.45 लाख में टैक्सटाइल मार्केट की पार्किंग अपने नाम की।  उप नगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पार्किंग की बंदोबस्ती 31 मार्च 2021 के लिए की गयी है। 15 सैरातों की बंदोबस्ती होनी थी, लेकिन मात्र दो सैरात के लिए कंट्रेक्टर टर्नअप हुए।
13 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए फिर निकलेगा टेंडर
शांति भवन से टाटा मोटर्स (सड़क के दोनों तरफ), राजेंद्र मार्केट से चावड़ा मेंशन, प्रगति नर्सिंग होम से बाबा स्वीट्स, बरटांड़ मधुलिका-आइडीबीआइ, दुर्गा सिनेमा मोड़, कतरास, स्वास्तिक सिनेमा स्टैंड, एलआइसी ऑफिस, कतरास, कतरास थाना चौक, लोयाबाद हटिया पार्किंग, झरिया ट्रेकर एवं टेंपो स्टैंड, भूली टेंपो स्टैंड, झारखंड मोड़, पुटकी बस-ट्रेकर पड़ाव की बंदोबस्ती के लिए फिर से टेंडर निकाला जायेगा। 

जिला परिषद की 58 में से 24 दुकानों की बंदोबस्ती

निरसा हटिया रोड में स्थित जिला परिषद की 58 दुकानों में से 24 दुकानों की बंदोबस्ती मंगलवार को हुई। इसमें फ्रंट की दुकानों के लिए आठ लाख तक बोली लगी। बैक साइड की दुकानों के लिए कोई टर्नअप नहीं हुआ। 15 दुकानों की नीलामी आज रखी गयी थी. लेकिन मात्र दो दुकानों के लिए लाभुक टर्नअप हुए। निरसा हटिया रोड। शुक्रवार को 13 में से मात्र चार, शनिवार को 15 में आठ, सोमवार को 15 में से 10 व मंगलवार को 15 में सिर्फ दो दुकानों की नीलामी की गयी।