धनबाद: बाघमारा में माफियाओं को राजनीतिक रोटी नहीं सेकने देंगे , एक्स एमएलए के दिन लदे : ढुल्लू महतो (देखें VIDEO)
बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो नेकहा है कि माफियाओं की बदौलत राजनीतिक रोटी सेंकने वालों के लिए बाघमारा में कोई जगह नहीं है। माफिया के बल पर राजनीति करने वाले एक्स एमएलए (जलेश्वर महतो) के दिन लद गये हैं।
- छाताबाद पांच नंबर में बाघामारा एमएलए का अभिनंदन व कार्यकर्ता मिलन समारोह
- जलेश्वर समर्थक समेत कई लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की
धनबाद। बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो नेकहा है कि माफियाओं की बदौलत राजनीतिक रोटी सेंकने वालों के लिए बाघमारा में कोई जगह नहीं है। माफिया के बल पर राजनीति करने वाले एक्स एमएलए (जलेश्वर महतो) के दिन लद गये हैं। बंदूक-गोली की राजनीति अब बंद हो गयी है।ढुल्लू रविवार को कतरास के छाताबाद पांच नंबर सरस्वती क्लब में आयोजित अपने अभिनंदन सह कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें कही।
ढुल्लू ने कहा कि वह हमेशा से सेवा भाव के साथ राजनीति करते हैं। यही कारण है कि दस वर्षों तक लगातार जनता ने दिल खोलकर आशीर्वाद दे रही है। वह तीसरी बार एमएलए बने हैं। उन्होंने कहा कि इस बार काफी कम वोटों से उनकी जीत हुई है। उनसे या उनके समर्थकों से कहीं भूल हुई होगी, इस जीत का अंतर कम रहा। इस पर मंथन करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि 10 वर्ष तक मिनिस्टर रहने के बावजूद जलेश्वर महतो ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कुछ नहीं किया। महागठबंधन की सरकार में वकास अवरुद्ध है। सरकार बनने के बाद बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर गोलीबारी की घटना हुई है। वर्तमान सरकार में शामिल नेता कभी माफिया के खिलाफ आवाज नहीं उठाते हैं।
बीजेपी एमएलए ने कहा कि माफिया राज की खात्मा के बगैर चैन से नहीं बैठ सकता हूं। कहा कि कुछ लोग मजदूरों के साथ राजनीति कर रहे हैं। मजदूरों के हक में हमसे ज्यादा किसी ने काम नहीं किया है।जलेश्वर महतो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीबों की मानसिकता को पहचानने वाले ही प्रतिनिधित्व कर सकता है, न कि गोली-बम की राजनीति करनेवाला। उन्होंने कहा कि चैतुडीह में जो भी काम आयेगा, यहां के लोकल को मिलेगा। इलाके के मजदूरों को उसका हक जरूर दिलवाया जायेगा।
समारोह में कांग्रेस व दूसरे दल को छोड़कर दर्जनों लोगों ने बीजेपी ज्वाइन किया। एक्स मिनिस्टर जलेश्वर महतो समर्थक कांग्रेस नेता इंदू सिंह, नागेश्वरी देवी सहित कई लोग बीजेपी में शामिल हो गये। ढुल्लू ने कहा कि एक्स एमएलए के कट्टर समर्थक का अब आशीर्वाद अब उनके सर पर है। बीजेपी ज्वाइन करने वालों में शिवकुमार रवानी, रेखा देवी, संदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मंजीत सिंह, काली यादव, शिबू, रमेश कुम्हार, आशा राय, आरती देवी आदि शामिल हैं। मौके पर महेश पासवान, जीतेश रजवार,राकेश सिंह,इश्वर दयाल, सिंह,केदार रजक,रघुनाथ हजारी, शैलेश बर्मण, मनोज लाला, बबलू बनर्जी, नीलेश सिंह, महावीर देशवारी, चंचल सिन्हा, हरेंद्र महतो, पप्पू सिंह, बाबूचंद दास, विजय राय, आशा देवी, गुड़िया देवी आदि उपस्थित थे।