धनबाद: आठ कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू,10 मई को 29 स्पॉट पर होगी स्पेशल कोरोना जांच
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने माडा कॉलोनी रोड हीरापुर, रविंद्र अपार्टमेंट नियर पानी टंकी नारायणपुर, आर स्क्वायर अपार्टमेंट ए ब्लॉक नारायणपुर, मिना विला लोहार कुल्ही सरायढेला, क्वार्टर नंबर 389 नियर कोयला नगर तालाब रोड, मोहिनी अपार्टमेंट वनस्थली कॉलोनी कोलाकुसमाा, कात्यानी क्लीनिक सहयोगी नगर सेक्टर 1 सरायढेला, श्री महावीर अपार्टमेंट मनोरम नगर हीरापुर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद जिले के कोविड-19 अस्पतालों के नाम एवं नंबर
1.Cath lab PMCH Dhanbad
Dr. U.K Ojha
9431187988/7004745986/62067333
2 Central Hospital Dhanbad
Dr.Ashoke Kumar (6287696953),
Dr.Vandana Thakur 9470595583
3.SSLNT Hospital Dhanbad
Dr. Jetesh Ranjan (9471087883)
4.Easternm Railway Bhuli Dhanbad Dr. Masoom Alam-(9835097012)
5.Nirsa Polytechnic Nirsa
Dr. Rohit Gautam- 9279701224,
Operator-8102032987- Pappu Das
6.Extension PG Block
Dr. D.P Bhushan- 7004315123,
Dr.ganesn 7004021649, 9430628900
7.Mandal Railway Hosp
Dr Adlya- 9771426514
8.Jamadoba Hospital Jharia
Dr.Sonal Kumar
7368806361, 9304211665
9.Asian Jalan Hospital
Dr.Rakesh Sharma-
9051462585, Mithun Kumar Dubey
8250297212,7070038888 Night MOD
10. Pragati Nursing Home,Dhanbad
Jai Prakash Khaitan
9431122513,
7278817641-Prativa
11. JIMS Hospital
Manas Mukherjee -9334262431,
Uma Mam 7061316226
12.Yashiok Hospita
Dr. Abhin av-7407277152
13.Asharfi Hospital
Shri. Vikram Sinha-9572286995
14.Amrapali City Hospital
Abodh Mandal
7004011673,Promode- 7484079970
15.Healmax Honpital
Dr. Abhijit Gupta Kaviraj
8789279240
16. Raj Clinic &eResearch Centre
Dr Sanjay Kumar 9334017805
17.Shakti Nuning Home
VEENA GINDAURIA 9431294512
18.Patliputra Nursing Home
Dr. NIRMAL DROLIA 94311236888
19.Arogya Nursing Home
Dr.Ashok Kumar 943135888
20. Chakraborty nursing home
Dr. Debashis Chakraborty
9835184288
21.Chowdhary Nunsing Home
Dr.Vishwanath Chowdhary
7631116966 ,9835175486 Komal
22.Popular Nursing Home
GURDEEP KAUR 933400699
23.Sanjeevani Rural Medicare&
Research Centre
Dr. Sorabh Prakash 9835175466
24. Sun Rise Hospital Barwadda
AMBIKA PRASAD MANDAL
7003876466
25. Om Sai Hospital &e Research Centre
Dr.Vikash Raman 9234457721
26.Healthy Life Care Hospita
Sadanand Mahato 8789174351
27.Narayani Nursing Home
Sajda Khatoon 9835393273
28.Park Clinic, Hirapur Park Market
Dr Harendra-7838656325, Shri Ajay
Kumar-9122532423
हॉस्पीटल बेड मैनेजमेंट @ कोविड वार रूम, तीन शिफ्ट में नौ स्टाफ रहते हैं चौबीसों घंटे उपलब्ध,0326-7967315 तथा 0326-7967316 पर कर सकते हैं कॉल
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम के होस्पिटल बेड मैनेजमेंट विभाग में तीन शिफ्ट में नौ स्टाफ चौबीसों घंटे फोन कॉल रिसीव करते हैं।हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट के नोडल अफसर सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अमर प्रसाद ने बताया कि 19 अप्रैल से यह विभाग शुरू हुआ है। यहां विभिन्न हॉस्पिटल में बेड के संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध रहती है। सुबह 10:00 से संध्या 6:00, संध्या 6:00 से रात्रि के 2:00 एवं रात के 2:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक तीन शिफ्ट में सुबोध रंजन प्रसाद, जनक लाल विश्वकर्मा, अजीत सिंह, विशेश्वर महतो, संजीव कुमार सिंह, सतीश कुमार राय, राकेश रंजन, दिलीप कुमार तथा जैकी अहमद फोन रिसीव कर उचित मार्गदर्शन देते हैं।
19 अप्रैल से अभी तक 2175 से अधिक फोन कॉल आ चुके हैं। फोन करने वाले ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू, नन आईसीयू, वेंटीलेटर बेड की उपलब्धता के बारे में पूछताछ करते हैं। एक रजिस्टर में हर फोन कॉल करने वाले का ब्यौरा दर्ज किया जाता है। फोन करने वाले को उचित मार्गदर्शन दिया जाता है।उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट के लिए कोई भी व्यक्ति 0326-7967315 तथा 0326-7967316 पर कभी भी कॉल कर सकते हैं।
10 मई को 29 स्पॉट पर होगी स्पेशल कोरोना जांच
वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर में संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने सोमवार, 10 मई 2021, को जिले के 29 स्पॉट पर आरएटी, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाने का निर्देश दिया है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड, रांची के निर्देशानुसार सोमवार, 10 मई को जिले के 29 स्पॉट पर स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाई जायेगी।स्पेशल टेस्ट ड्राइव हर्ल सिंदरी, एमपीएल, चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेड क्रॉस भवन, कला भवन, हीरापुर, दुर्गा मंदिर, सरायढेला, पुटकी, बस्ताकोला, पंचायत भवन कतरास, मनयाडीह, टुंडी व पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन, बलियापुर, धनबाद सदर, झरिया, बाघमारा, टुंडी, गोविंदपुर, तोपचांची, निरसा तथा यूपीएचसी सिंदरी में चलाया जायेगा।