धनबाद:युवा संघर्ष मोर्चा व नौजवान कमिटी ने नया बाजार व पांडर पाला में राशन किट किया वितरण
कोरोना महामारी के बीच युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) का सेवा कार्य निरंतर तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। ईद के मौके पर भूली मोड़ नौजवान कमिटी व मोर्चा के संयुक्त प्रयास से मुस्लिम बहुल क्षेत्र नया बाजार,पांडर पाला में जरूरतमंद गरीब मुस्लिम सैकड़ो परिवारों के बीच स्पेशल राशन किट का वितरण किया गया।
धनबाद। कोरोना महामारी के बीच युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) का सेवा कार्य निरंतर तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। ईद के मौके पर भूली मोड़ नौजवान कमिटी व मोर्चा के संयुक्त प्रयास से मुस्लिम बहुल क्षेत्र नया बाजार,पांडर पाला में जरूरतमंद गरीब मुस्लिम सैकड़ो परिवारों के बीच स्पेशल राशन किट का वितरण किया गया।
ईद पर्व को ध्यान में रखकर राशन किट में लच्छे व चीनी भी शामिल है। मोर्चा के संयोजक दिलीप सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष भी इस महामारी में युवा संघर्ष मोर्चा ने सेवा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक भोजन एवं सूखा राशन पहुंचाने का कार्य किया था। युवा संघर्ष मोर्चा गरीब असहायों जरूरतमंदों की मदद के लिए और उन तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रही है।
श्री सिंह ने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में समाज के मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों के बीच भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। पिछले लॉकडाउन में बहुत सारे सामाजिक संगठनों ने आगे बढ़कर गरीब असहायो के लिए भोजन की व्यवस्था की थी। पुनः जब लॉकडाउन लगा है तो जिले के सामाजिक संगठन इन असहायों के मदद के लिए आगे नहीं आ रहें हैं। युवा संघर्ष मोर्चा धनबाद जिले के उन सभी सामाजिक संगठनों से आग्रह करता है की सभी आगे बढ़कर पूर्व की तरह ही इन गरीब असहाय की मदद करें ताकि कोई भी गरीब इस महामारी में भूखा ना रहे। उन्होंने कहा भूली मोड़ नौजवान कमिटी के प्रयास सराहनीय है। मौके पर मुमताज कुरैसी इसराफिल,गुलाम सरवर,अमित सिंह,बुचकन कुरैसी,मनोज रॉय,मिंटू सिंह,सोनू, अरुण साव,बबलू,मोहम्मद हसनैन, मखबूब आलम समेत लोग मौजूद थे।