दुमका: चौकीदार मर्डर केस का खुलासा, चार अरेस्ट, चाकू, टॉर्च व बाईक बरामद
दुमका पुलिस ने मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन एरिया के दोमुहानी मोड़ के पास 24 जून को हुई चौकीदार मो० शब्बीर अहमद की मर्डर का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मर्डर से शामिल चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया है। दो क्रिमिनल फरार है। एसपी अंबर लकड़ा ने बुधवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
दुमका। पुलिस ने मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन एरिया के दोमुहानी मोड़ के पास 24 जून को हुई चौकीदार मो० शब्बीर अहमद की मर्डर का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मर्डर से शामिल चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया है। दो क्रिमिनल फरार है। एसपी अंबर लकड़ा ने बुधवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने मर्डर में शामिल जिगर खान उर्फ जिगरा खान ( पे० गुलाम खान सा०-जरूवाडीह) विकास कुमार सिंह (पे.- निर्मल सिंह सा० राखाबनी), सुभान अंसारी (पे०-स्व० आसाद अंसारी सा०-दोमुहानी) व गोपाल साह( पिता तपन साह सा०-ढाका बंगाली टोला शिकारीपाड़ा) को अरेस्ट किया है। मामले में संलिप्त राजेश उर्फ रिजवान अंसारी (पिता-समरूद्दीन अंसारी सा० दोमुहानी) व विशाल यादव (पिता-पोरेश यादव सा० - नेशनल स्कूल के पीछे) फरार है।
एसपी ने बताया कि मर्डर के खुलासे के लिए डीएसपी (हेडक्वार्टर) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में शामिल पदाधिकारियों / कर्मियों द्वारा घटनास्थल वाले स्थान के आस-पास तकनीकि साक्ष्य, एफ0एस०एल० टीम एवं डॉग स्क्वार्डय आदि मदद लेकर साक्ष्य एकत्रित किया गया। संलिप्त अपराधकर्मियों द्वारा साक्ष्य छुपाने के नीयत से मृतक चौकीदार के आल्टो कार को जामा के चिगलपहाड़ी के जंगल में जला दिया गया था। कार को जली अवस्था में बरामद किया गया था। उस स्थल से भी टीम के द्वारा अपराधकर्मियों के विरूद्ध कई भौतिक एवं अन्य तकनीकि साक्ष्य एकत्रित किया गया था। इस टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आस-पास तथा गाड़ी जलाने का स्थल आदि स्थानों के आवागमन के मार्ग का गहनता पूर्वक सीसीटीवी फुटेज का आकलन किया गया। इसी क्रम में संलिप्त अपराधकर्मियों को चिन्हित किया गया। छापामारी दल द्वारा घटना में शामिल कुल चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू मृतक का ट्रार्च, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल जिसमें एक को अपराधकर्मियों ने हत्या के पूर्व योजना के अनुसार विश्वविद्यालय ओ०पी० अन्तर्गत ग्राम गोलपुर क्षेत्र से चोरी किया था।अपराधकर्मियों ने घटना करने के बाद मृतक चौकीदार का गाड़ी में महारो स्थित पेट्रोल पम्प से तेल लिया था, जिसका साक्ष्य प्राप्त है।
मुख्य अभियुक्त राजेश अंसारी एवं इसके गिरोहों के सदस्य दोमुहानी एवं आस-पास के क्षेत्रों में अपराध करते थे, जिसकी निगरानी स्थानीय चौकीदार मो० शब्बीर अहमद के द्वारा किया जाता था। इसके कारण इन अपराधकर्मियों को अपराध करने में दिक्कत होती थी। पकड़े जाने का भय लगा रहता था। इसी कारण एक योजनाबद्ध तरीके से स्थानीय चौकीदार मो० शब्बीर अहमद की मर्डर की गयी थी।
पुलिस टीम में डीएसपी विजय कुमार, मो० नूर मुस्तफा अंसारी उमेश राम इंस्पेक्टर सह थानेदार मुफस्सिल थाना, एसआइ राजेश कुमार समेत अन्य शामिल थे।
चौकीदार मो० शब्बीर अहमद के पत्नी सजीदा बीबी के कंपलेन पर मुफसिल थाना काण्ड सं०-112 / 21 दिनांक 24.06.21 धारा 302 / 201 / 379 / 34 भा0द0वि0 के तहत FIR दर्ज किया गया था। सजीदा बीबी द्वारा हत्या के पीछे उसी गाँव के सुनीता देवी, मन्दु, अनिल आदि के विरूद्व शक व संदेह व्यक्त किया गया था।