पूर्वी चंपारण: पुलिस टीम पर हमला, एसआइ व तीन पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन जख्मी
पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया रघुनाथपुर ओपी अरिया सपही पंचायत के सागरा टोला गांव में रविवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में एक एसआइ व तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
- थाने का पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
- दोनों पक्षों से एक-एक गिरफ्तार
- 12 धुर गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करने के लिए वर्षों से लड़ाई
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया रघुनाथपुर ओपी अरिया सपही पंचायत के सागरा टोला गांव में रविवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में एक एसआइ व तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
पटना: रामविलास की पहली बरसी पर पासवान फैमिली हुआ एकजुट,चिराग ने पैर छूकर चाचा पारस का किया स्वागत
दोनों पक्षों की ओर से मारपीट व झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पुलिसकर्मियों में ट्रेनी एसआइ रामशरण साह के अलावा रवि कुमार, दिगम्बर कुमार व राजू पटेल शामिल हैं। घायल ग्रामीणों में ललन कुमार, विनोद सिंह, रविन्द्र सिंह, बिजली सिंह, बलिस्टर कुमार, नगीना बैठा, रंभा देवी, लड्डू बैठा आदि शामिल हैं। रघुनाथपुर ओपी प्रभारी कंचन भास्कर ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक लोगों नगीना बैठा व विनोद सिंहको अरेस्ट किया है। पुलिस टीम पर हमला मामले में भुनेस बैठा, संतोष बैठा सहित दस नेम्ड व 15 अननोन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। अरेस्ट किये लोगों का पुलिस कस्टडी में इलाज कराया जा रहा है।दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्डेज केस में डेढ़ -डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपित किया है।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर आतंकवादी ने पुलिसकर्मी के सिर में पीछे से मारी गोली, शहीद
बताया जाता है कि मुसाफिर बैठा व विनोद सिंह तथा उनके भाईयों के घर के सामने 12 धुर गैरमजरूआ जमीन है। इस जमीन को दोनों पक्ष अपना बताता हैं। इसको लेकर दोनों पक्षों में कई वर्षों से झगड़ा होते आ है। कई बार पंचायती भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला। उक्त जमीन पर बनी झोपड़ी को उजाड़ने की कोशिश की जा रही थी। इसको लेकर दूसरे पक्ष ने मना किया। इससे बात बढ़ गयी और दोनों तरफ से गाली-गलौज मारपीट होते-होते जमकर लाठी डंडे चलने शुरू हो गये। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना की सूचना परजब पुलिस विवाद सुलझाने वहां पहुंची तो दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया गया। इससे पुलिस जीप का शीशा टूट गया और पुलिसकर्मी घायल हो गये।