पटना: रामविलास की पहली बरसी पर पासवान फैमिली हुआ एकजुट,चिराग ने पैर छूकर चाचा पारस का किया स्वागत
LJP के संस्थापक रामविलास पासवान की पहली बरसी पर रविवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को पासवान फैमिली एकजुट दिखा। रामविलास के निधन के बाद एलजेपी में हुए फूट के लोकर जो तल्खियां बढ़ी थीं, वह आज खत्म होती दिखीं। चाचा-भतीजा और पूरा परिवार एक छत के नीचे आया। सब ने एक साथ रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।
- पशुपति हुए इमोशनल
- नहीं दिखे कृष्ण राज और प्रिंस राज
- श्रद्धांजलि कार्यक्रम टूटीं दलीय सीमाएं
पटना। LJP के संस्थापक रामविलास पासवान की पहली बरसी पर रविवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को पासवान फैमिली एकजुट दिखा। रामविलास के निधन के बाद एलजेपी में हुए फूट के लोकर जो तल्खियां बढ़ी थीं, वह आज खत्म होती दिखीं। चाचा-भतीजा और पूरा परिवार एक छत के नीचे आया। सब ने एक साथ रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर आतंकवादी ने पुलिसकर्मी के सिर में पीछे से मारी गोली, शहीद
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान घर के अंदर का दृश्य भी पूरी तरह पारिवारिक था। चिराग पूजा पर बैठे थे। उनकी दाईं ओर कुर्सी पर उनके चाचा सेंट्रल मिनिस्टर पशुपित कुमार पारस।पास में ही चिराग की मां रीना पासवान, बड़ी मां राजकुमारी देवी, चाची सुनैना देवी, बहन लवली, उषा व आशा, बहनोई मृणाल पासवान व साधु पासवान, चचेरा भाई यश राज समेत फैमिली के अन्य मेंबर बैठे थे। हालांकि कृष्ण राज और प्रिंस राज नहीं दिखे। कार्यक्रम में पारस के आने का फिक्स टाइम एक बजे का था, लेकिन वे पूजा शुरू होने के पहले ही पहुंच गये।चिराग ने पैर छूकर उनका स्वागत किया और कुर्सी पर बिठाया। पूजा खत्म होने के बाद पारस घर से निकलकर वीआइपी लाउंज में आकर बैठ गये।
गिरिडीह: ट्रक ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को मारा टक्कर, SI विनय हांसदा की मौत,तीन पुलिसकर्मी जख्मी
इमोशनल हुए पारस, बोले-चिराग का न्योता देना मेरे लिए दुखद
मौके पर पशुपति कुमार पारस इमोशनल होते हुए रामविलास को याद करते हुए कहा कि वे मेरे बड़े भाई थे। मेरे लिए भगवान भी थे। आज मैैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं का पुण्य-प्रताप है। चिराग ने मुझे कार्ड देकर बरसी में आने का आमंत्रण दिया, यह मेरे लिए दुखद है। इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं भी किया जाता तो भी मैं भाग लेता।
पिता को राज्य की ओर सम्मान मिले, उनकी मूर्ति लगे:चिराग
चिराग ने कहा कि मेरे पिता का 50 साल का सक्रिय राजनीति में बेदाग योगदान रहा। राज्य की तरफ से उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। राष्ट्रीय शोक की घोषणा होनी चाहिए। राज्य में एक प्रतिमा भी लगाई जाए, ताकि अगली पीढ़ी उनसे मार्गदर्शन ले सके।
कार्यक्रम में दलीय सीमाएं टूटती दिखी। चिराग पासवान ने रविवार को पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास पर पिता राम विलास पासवान की पहली बरसी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया था। गवर्नर फागु चौहान दस फीट के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समेत विभिन्न दलों के लीडर कार्यक्रम में रामविलास को श्रद्धांजिल देने पहुंचे।केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह आदि भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शाम छह बजे पहुंचे। तेजस्वी लगभग पौने घंटे तक ठहरे।आरजेडी लीडर अब्दुल बारी सिद्धक्की व श्याम रजक व आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, एआइएमआइएम एमएलए अख्तरुल ईमान,एमपी वीणा देवी, महबूब अली कैसर, एमएलए सलाउद्दीन अली कैसर, संजय पासवान, देवेंद्र यादव भी पहुंचे थे।पूजा-पाठ और कर्मकांड आदि के बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। आखिर में भजन-कीर्तिन भी हुआ।
पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने पत्र के माध्यम से रामविलास पासवान को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने पासवान को महान सपूत, सामाजिक न्याय का मसीहा तथा बिहार का गौरव बताया है। श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए बहुत भावुक दिन है। वे आज रामविलास पासवान को न केवल अपने आत्मीय मित्र के रूप में याद कर रहे हैं, बल्कि उनके निधन से भारतीय राजनीति में पैदा हुए शून्य को भी अनुभव कर रहे हैं। पीएम ने अपने संदेश में रामविलास पासवान की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंलने जो भी जिम्मेदारी संभाली, उस क्षेत्र को सकारात्मक दिशा देने का काम किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए डेढ़ पेज का पत्र भेजा। जवाब में चिराग ने भी तहे दिल से पीएम का शुक्रिया किया। सीएम नीतीश कुमार ने भी शोक जाहिर किया। नीतीश ने मात्र डेढ़ लाइन में अपने पुराने साथी रामविलास को श्रद्धांजिल दे दी। हाल के दिनों में बिहार सीएम ने किसी भी शोक-संवेदना को इतने कम शब्दों ने नहीं व्यक्त किया था।
सीएम ऑफिस से जारी बयान में बताया गया है कि सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को उनकी पहली बरसी पर श्रद्धांजलि दी है।