पूर्वी चंपारण: डीएम के काफिले पर पथराव, एसडीओ व आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
पूर्वी चंपारण के राजेपुर पुलिस स्टेशन एरिया के नोनीमल प्राथमिक स्कूल के बूथों पर हंगामे की सूचना पर पहुंचे डीएम के काफिले पर उपद्रवियों ने हमला कर पथराव किया। पथराव में पकड़ीदयाल के एसडीओ रविन्द्र कुमार,डीएसपी सुनील कुमार सिंह ओर सब इंसपेक्टर अनुज कुमार सिंह सहित डीएम के सात बॉडीगार्ड जख्मी हो गये हैं। घायलों कासदर हॉस्पीटल में इलाज कराया गया है।
- एसपी ने कहा-आरजेडी के एक्स एमएलए के समर्थकों ने किया पथराव
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के राजेपुर पुलिस स्टेशन एरिया के नोनीमल प्राथमिक स्कूल के बूथों पर हंगामे की सूचना पर पहुंचे डीएम के काफिले पर उपद्रवियों ने हमला कर पथराव किया। पथराव में पकड़ीदयाल के एसडीओ रविन्द्र कुमार,डीएसपी सुनील कुमार सिंह ओर सब इंसपेक्टर अनुज कुमार सिंह सहित डीएम के सात बॉडीगार्ड जख्मी हो गये हैं। घायलों कासदर हॉस्पीटल में इलाज कराया गया है।
फेसबुक पर हुई पाकिस्तानी महिला ISI एजेंट से आर्मी जवान की दोस्ती, वाट्सऐप पर भेजता था दस्तावेज, गया जेल
पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। इसमें आरजेडी के एक्स एमएलए शिवजी राय सहित कई लोगों को चोटें आई हैं। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने खुद को सुरक्षित बताया है। उन्होंने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। डीएम कपिल अशोक ने बताया कि शाम में लगभग ब चार बजे लोगों ने सूचना दी थी नोनीमल प्राथमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र संख्या177,178,179 पर चुनाव की गोपनीयता भंग की जा रही है। मतदान केन्द्र के अंदर की फोटो ली जा रही है। ऐसी सूचना पर जिला प्रशासन की पूरी टीम संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों को देखते ही उपद्रवियों ने काफिले पर पथराव कर दिया। इसमें कई अफसरों ओर पुलिसकर्मियों को चोट आई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।डीएम के अनुसार स्थिति सामान्य होने के बाद उन केन्द्रों पर फिर से वोटिंग कराई गई है।
बताया जाता है कि लगभग चार बजे ही बूथों पर हंगामा शुरू हो गया था। पहले से तैनात पुलिसकर्मी स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए जिला मुख्यालय को सूचना दी। डीएम भी अफसरों के साथ मौक पर पहुंच गये। डीएम की गाड़ियों का काफिला पहुंचते ही पथराव शुरू हो गया। मौके पर अफराफरी मच गई। डीएम के वाहन पर भी पथराव किया गया। लोगों ने कुछ देर तक अफसरों के काफिले को लोगों ने घेर लिया। प्रशासनिक सख्ती के बाद लोग पथराव करते हुए भागने लगे।
घायलों का सदर अस्पताल में इलाज
पथराव में पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविन्द्र को चोट लगी है। सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह सहित डीएम के सात बॉडीगार्ड जख्मी हो गये। जख्मी एसडीओ समेत पुलिस दो पुलिसकर्मियों केा सदर अस्पताल में इलाज के बाद छोड़ दिया गया। वहीं जख्मी लोगों में एसआई अनुज कुमार सिंह, कांस्टेबलउमाशंकर गुप्ता व रविकांत कुमार को हॉस्पीटल में एडमिट कर लिया गया है।
एक्स एमएलए शिवजी राय के समर्थकों ने किया उपद्रव : एसपी
एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि घटना की आरजेडी के एक्स एमएवए शिवजी राय के समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है। उन्हीं लोगों ने पुलिस-प्रशासन के काफिल पर पथराव किया है। उपद्रवी घर छोड़ कर फरार है। गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।
मेरी संलिप्तता नहीं : शिवजी राय
एक्स एमएवए शिवजी राय ने कहा कि पूरे घटनाक्रम में न तो उनकी कोई संलिप्तता है और न ही उनके समर्थकों ने पथराव किया है। यह गलत आरोप है। लाठीचार्ज के समय वे बूथ के बाहर थे। उन्हें भी गंभीर चोट आई है।