Evening news diary-18 April: एक करोड़ की कैश लूट, मंदिर में पूजा से रोका, बारातियों को पीटा, पुलिस ने पीटा,डीसी,अन्य
1. गुरुग्राम: प्राइवेट कंपनी की कैश वैन से दिनदहाड़े लूटे एक करोड़ रुपये
नई दिल्ली। गुरुग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक के पासआर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने सोमवार को दिनदहाड़े प्राइवेट कंपनी की कैश वैन में से एक करोड़ कैश को लूटलिया है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर की है। गुरुग्राम सदर थाने से मात्र 100 मीटर दूरी पर गुरुग्राम-सोहना रोड पर सोमवार दोपहर को एक निजी एजेंसी की कलेक्शन वैन से क्रिमिनलों गन पॉइंट पर दिनदहाड़े एक करोड़ रुपये की लूट लिये। बदमाश फिल्मी स्टाइल में करोड़ों की लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये।
बताया जाता है कि एसएनआईवी कंपनी के तीन कर्मचारी कैश वैन लेकर सुबह कलेक्शन के लिए निकले थे। इन्हें अलग-अलग जगहों से कैश एकत्रित करने के बाद दोपहर को सेक्टर-53 स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। दिल्ली एयरपोर्ट और एक होटल से कैश लेने के बाद वह गुरुग्राम के सेक्टर-34 स्थित इंफोसिटी पहुंचे थे। वहां से रुपये लेने के बाद वह सुभाष चौक स्थित मारुति कंपनी की एजेंसी पर पहुंचे। कलेक्शन वैन को सोहना रोड पर खड़ी कर वहां से एक स्टाफ एजेंसी में कैश लेने चाला गया, जबकि दो स्टाफ वैन में ही बैठे रहे। इस दौरान तीन से चार बदमाश आए और उन्होंने आते ही वैन के ड्राइवर णजीत और कलेक्शन वैन में पीछे बैठे विपिन की आंखों में मिर्च डालकर गन पॉइंट पर एक करोड़ रुपये लूट लिए। जब तक कलेक्शन वैन में बैठे कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए।लूट की सूचना के बाद डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज, डीसीपी क्राइम रणवीर देसवाल, एसीपी डीएलएफ संजीव बलारा, एसीपी क्राइम प्रीतपाल सहित पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची और जांच की है। पुलिस कंपनी के तीनों कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ करआसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
2. मध्य प्रदेश: उज्जैन में दलित दूल्हा को दर्शन से रोका, मंदिर में लगाया ताला
इंदौर। मध्य प्रदेश के उज्जैन में अनुसूचित जाति के दूल्हे को मंदिर में प्रवेश से रोकने के लिए दबंगों ने ताला लगा दिया। दूल्हा पुलिसकर्मी है। अनुसूचित जाति वर्ग के एक संगठन ने सोमवार को यह आरोप लगाया है। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के अध्यक्ष मनोज परमार ने बताया कि उज्जैन के भाटपचलाना क्षेत्र के बर्दिया गांव में पुलिस आरक्षक मेहरबान परमार अपनी बारात के दौरान रविवार रात राम मंदिर में दर्शन करना चाहते थे। लेकिन जातिगत भेदभाव के चलते कुछ ताकतवर लोगों ने मंदिर के द्वार पर ताला लगा दिया, ताकि दलित समुदाय का दूल्हा इसके भीतर प्रवेश न कर सके। परमार ने दावा किया कि लगभग पांच हजार की आबादी वाले बर्दिया गांव का यह राम मंदिर सार्वजनिक है। वहीं भाटपचलाना थाने के प्रभारी संजय वर्मा ने कहा कि गांव के राजपूत समुदाय ने पुलिस के सामने कुछ दस्तावेज पेश कर दावा किया है कि संबंधित राम मंदिर उन्होंने बनवाया है। यही समुदाय अपने खर्च पर पिछले कई साल से मंदिर का रख-रखाव भी कर रहा है। उन्होंने कहाकि हमें बताया गया है कि मंदिर के पुजारी के परिवार में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और सूतक (परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर तय अवधि तक पूजा-पाठ से दूर रहने की हिंदू मान्यता) के कारण मंदिर बंद है। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से यह तय करने का अनुरोध किया है कि संबंधित राम मंदिर सार्वजनिक है या नहीं? उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन के फैसले के बाद पुलिस उचित कदम उठायेगी।
3. शेखपुरा में डीजे बजाने और मछली खाने के विवाद में दूल्हे और बारातियों को पीटा
मुंगेर। बिहार के शेखपुरा जिले में बरबीघा थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में डीजे पर गाना बजाने और मछली खाने को लेकर विवाद में बरातियों के साथ मारपीट का गई।दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। नाराज दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शादि संपन्न करवाया। नवादा जिले के कौआकोल निवासी जयप्रकाश साव के बेटे की बारात बरबीघा के बेलाव गांव निवासी सुभाष साव के घर आई थी। ग्रामीणों ने बताया कि डीजे पर गाना बजाने को लेकर गांव वालों तथा बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। गांव के बुजुर्ग लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। परंतु दो घंटे बाद जब बारातियों को खाना खाने के लिए बैठाया गया तो फिर वाद विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की। इस घटना में बाराती तथा घराती के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये।मारपीट में लड़के के साथ लड़का के बहनोई, पिता व कई अन्य लोग भी घायल हो गये। सभी घायलों को देर रात बरबीघा अस्पताल पहुंचाया गया।दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया। बाद में बरबीघा थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बैठाकर मेल मिलाप कराया और शादी के लिए दूल्हे को राजी कर सामस विष्णु धाम मंदिर में शादी कराई गई।
4. दरभंगा: शराब कारोबार का खुलासा करने शराब की बोतल लेकर पहुंचा युवक, पुलिसवालों ने पीटा
दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ा पुलिस स्टेशन कैंपस में शराब की बोतल लेकर पहुंचे युवक को पुलिस वालोंने जमकर पीटा है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस के लिए शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़ करनेवाले की पिटाई करना पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने वीडियो में लगाये गये आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है। मामले में बहेड़ा पुलिस ने तत्काल मोतीपुर गांव में छापामारी कर कथित धंधेबाज गोविंद यादव को हिरासत में लिया है। हालांकि, तलाशी के क्रम में उसके घर से शराब बरामद नहीं हो सकी। मामले को गंभीरता से लेते हुए बेनीपुर डीएसपी ने युवक से पूछताछ की। गांव के कई लोगों से गोविंद के विषय में जानकारी ली गई। गांव के लोगों ने गोविंद को शराब का धंधेबाज नहीं बताया है। ऐसी स्थिति में बहेड़ा थाना पर शराब की बोतल लेकर गोविंद को धंधेबाज कह वीडियो लाइव करने वाले गांव के अमरजीत यादव शक के घेरे में आ गये हैं। पुलिस अमरजीत के खिलाफ भी जांच कर रही है। एसएसपी ने बताया कि अब तक की जांच में गोविंद के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है। आगे की जांच की जा रही है।
5. धनबाद: डीसी ने की आम जनों से मुलाकात
धनबाद। जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम जनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।डीसी से बाघमारा प्रखंड के नगरीकला उत्तर पंचायत के लोगों ने मुलाकात कर पास के हैचरी प्लांट के कारण आसपास के गांवों में हो रही गंदगी से अवगत कराया। लोगों ने उपायुक्त को बताया कि हैचरी प्लांट के कारण आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।डीसीसे मिलने के लिए गोमो, सबलपुर, खरखरी, निरसा, जीतपुर, हीरापुर सहित अन्य क्षेत्रों से लोग आए थे। डीसी से मुलाकात करने वालों ने भूमि विवाद, मुआवजा का भुगतान कराने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, भूमि की मापी करवाने सहित अन्य शिकायतों की।
उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकालीन न्यायालय अवधि व अन्य प्रशासनिक कारणों से उपायुक्त से आमजनों के मिलने के समय एवं दिन में आंशिक संशोधन किया गया है। अब उपायुक्त प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बृहस्पतिवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आम जनों से अपने कक्ष में मिलेंगे।