Evening news diary-27 October: व्यापारी को मारी गोली, अरेस्ट, मर्डर, लापता, शराब जब्त, गौवंश बरामद, अन्य

1. पूर्णिया:  मवेशी व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट

 पूर्णिया:  मवेशी व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट

सुपौल। बघला-श्यामनगर रोड पर बेलौखरी के समीप बुधवार की सुबह बाइक सवार आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने मालवाहक वाहन के ड्राइवर से सात हजार रुपये लूट लिया। लूट का विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान वाहन पर सवार एक मवेशी व्यवसायी को क्रिमिनलों ने गाली मार दी। लूटपाट की घटना के दौरान वाहन पर सवार एक अन्य व्यवसायी के साथ मारपीट भी की गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस  द्वारा जख्मी ड्राइवर को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी मवेशी व्यवसायी को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया।

2. रांची: धुर्वा पुलिस ने पांच साल से फरार किडनैपिंग के दो अरेस्ट किया. गये जेल

रांची: धुर्वा पुलिस ने पांच साल से फरार किडनैपिंग के दो अरेस्ट किया. गये जेल

रांची। धुर्वा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एक महिला का किडनैंपिंग में शामिल मनोज कुमार और मनीष कुमार सिंह को अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। दोनों पांच साल से फरार चल रहे थे। 
पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपित खूंटी के तोरपा में हैं।जहां रेड कर दोनों को पुलिस दबोच ली। दोनों आरोपितों ने एक महिला का छह सितंबर 2016 को अपहरण किया था। इस मामले में एफआइआर दर्ज हुआ था। पुलिस ने दोनों की खोज में कई जगह रेड की थी। 

3. देवघर: रिश्ते की बहन के प्रेम में पागल छोटे भाई ने बड़े को चाकू घोंप मार डाला

 देवघर: रिश्ते की बहन के प्रेम में पागल छोटे भाई ने बड़े को चाकू घोंप मार डाला

देवघर। जिले के कुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के भिखना गांव निवासी ज्योतिष पासवान ने बुधवार सुबह अपने बड़े भाई दिनेश पासवान (25) की चाकू घोंपकर मर्डर कर दी। बेटे को बचाने के चक्कर में पिता व मां भी घायल हो गये। ज्योतिष ने चाकू से दिनेश के पेट, सीना व गर्दन पर कई बार प्रहार किया। इस कारण संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाताहै कि ज्योतिष का रिश्ते में लगने वाली एक बहन के साथ प्रेम संबंध था। इस बात को लेकर बड़े भाई दिनेश ने नाराजगी जाहिर की। इसी को लेकर ज्योतिष ने मर्डर कर दी।

दिनेश को बचाने के लिए पिता महेश्वर पासवान उर्फ भलटू व मां नीलम देवी दौड़े। लेकिन ज्योतिष ने उन दोनों को भी चाकू से मार कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपित घर के बाहर कुएं की मुंडेर पर जाकर बैठ गया। उसने अपने मरे हुए भाई के खून से माथे पर तिलक कर लिया। लोगों की भीड़ जमा हो गयी लेकिन ज्योतिष के हाथ में चाकू देखकर किसी ने उसे पकड़ने का साहस नहीं किया। सूचना मिलने पर कुंडा पुलिस स्टेशन के एएसआइ सत्येंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस को आते देख ज्योतिष ने अपने हाथ से चाकू को कुएं में गिर दिया। पुलिस ने ज्योतिस को अरेस्ट कर लिया। कुआं से चाकू बाहर निकला गया है। घायल मां और पिता को इलाज के लिए देवास अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के हाथ पर गंभीर चोट लगी है। 

4. धनबाद: श्याम सेनेटरी के मालिक घनश्याम अग्रवाल लापता,जांच में जुटी पुलिस

 धनबाद: श्याम सेनेटरी के मालिक घनश्याम अग्रवाल लापता,जांच में जुटी पुलिस

धनबाद। टाउन के बड़े बिजनसमान व श्री श्याम सेनेटरी व फाइन मार्बल के मालिक घनश्याम अग्रवाल (43) मंगलवार की रात लगभग आठ बजे से लापता हैं। वह श्रीनाथ मार्बल, फाइन मार्बल, बालाजी मार्बल फर्म के मालिक हैं। उनके स्वजनों ने धनबाद थाने को सूचना दी। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। उनका मोबाइल स्विच ऑफ है। घनश्याम का धैया में प्रतिष्ठान है। अपने कर्मचारी को दुकान की चाबी दी। कहा- दुकान बंद कर चाबी घर दे देना। उसके बाद अपनी कार से चले गये। जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने फोन पर फोन किया जो बंद मिला। इसके पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस छानबीन में किडनैपिंग की बात सामने नहीं आयी है। वह कोलकाता या आसनसोल में है। कुथ व्यवसायिक परेशानी की बात कही जा रही है। 

5. धनबााद: झरिया में पुलिस ने जब्त की 10 लाख की अवैध विदेशी शराब

धनबााद: झरिया में पुलिस ने जब्त की 10 लाख की अवैध विदेशी शराब

धनबाद। झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के शमशेर नगर धसका पट्टी के पास  समीर अंसारी नसीर के घर से सौ पेटी से भी अधिक विदेशी शराब जब्त की गयी है। इसकी कीमत लगभग दस लाख आंकी गई है।

पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की लेकिन खबर लीक होने से नासिर पहले ही भाग गया। छापेमारी के दौरान घर के ऊपर एक तहखाना बना हुआ था। पुलिस ने उस तहखाने की तलाश की तो वहां से काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने घर से एक टीवी, मोटर पंप व एक सवारी टेम्पो को जब्त कर भी अपने साथ थाना ले आई। पुलिस ने पास रहनेवाले मुमताज उर्फ भुचुंग के घर में भी छापेमारी करकाफी मात्रा में अवैध विदेशी शराब पकड़ा है।  पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।

ट्रक से चोरी की शराब

बताया जाता है कि नासिर व मुमताज ट्रक चालक हैं। चार दिन पूर्व शराब से भरा ट्रक बगोदर के लिए निकली था। बगोदर पहुंचने से पहले ही नासिर व मुमताज ने सभी शराब सहित ट्रक की चोरी कर फरार हो गये थे।  नासिर व मुमताज ने शराब की पेटियों को कई इलाकों में कम दामों में बेच दिया था। ट्रक में जो शराब बचे थे उसे नासिर व मुमताज ने अपने घर में छुपा कर रख दिया था।

6. धनबाद: झरिया 15 गोवंशी के साथ पांच अरेस्ट, गये जेल

धनबाद: झरिया 15 गोवंशी के साथ पांच अरेस्ट, गये जेल

धनबाद। झरिया बनियाहीर डीएवी स्कूल के पास 15 गोवंशी लदे वाहन जब्त किया गया है। पुलिस को देख वाहन के पीछे दो तस्कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तीन तस्कर पैदल सात गोवंशी को लेकर आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें भी पकड़ा। जांच के दौरान किसी ने भी गोवंशी के कागजात नहीं दिखाये। तस्करों ने पुलिस को बताया कि मवेशियों को फूसबंगला से खरीद कर झरिया लाया जा रहा था। पुलिस ने जुबैर खान, रमजान कंगाली, सिकंदर अंसारी, मो. गुड्डू, मो झिनका, नजुदीन सभी कंगाली पट्टी के निवासी हैं। पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।