Evening news diary-5 March: जूनियर इंजीनियर,एटीएम कैश, शराब, नर्स-डॉक्टर, फरजी डीएसपी-इंस्पेक्टर ब्राउन शुगर, अन्य
1. बिहार: जूनियर इंजीनियर के ठिकानों पर विजीलेंसरेड, मिली अकूत संपत्ति
पटना। विजीलेंस ब्यूरो ने ने शनिवार को सारण में पोस्टेंड जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर शम्भू नाथ सिंह व उनके पुत्र के ठिकानों पर रेड की है। शम्भू के पटना के साथ छपरा के ठिकानों पर रेड चल रही है। ऑफिस और पैतृक आवास की तलाशी ली जा रही है। अबतक जमीन-फ्लैट के 44 से अधिक कागजात व कई बैंकों के लाकर का पता चला है। शंम्भू गाड़ियों के वीआइपी नंबरों के शौकीन हैं। उनके पास कई सीरीज के वीआइपी नंबर हैं। शम्भू की पत्नी मुखिया हैं तो बेटा असिस्टेंड इंजीनियर है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के शिकायत मिलने पर प्रारंभिक जांच के बाद निगरानी ब्यूरो ने दो मार्च को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया था। विजीलेंस को शिकायत मिली थी कि जूनियर इंजीनियर शम्भू नाथ सिंह ने अकूत संपत्ति बनाई है। काली कमाई से उन्होंने अपनी पत्नी को पैसों के बल पर मुखिया बना दिया। वहीं अपने बेटे की असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर बहाली करा दी।
2. रांची:डीएसपी व इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाले दो अरेस्ट, गयेजेल
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में डीएसपी व इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। डीएसपी एवं बड़ा बाबू बनकर वसूली करने के आरोपी जहांगीर खान उर्फ लाडुल (पिता मकबूल खान, महुआ टोली, ओरमांझी, रांची) एवं फिरोज खान ( पिता स्वर्गीय सेराजुद्दीन खान, कुम्हरिया, पिठोरिया, रांची) को पुलिस ने दबोचा। इस मामले में एक आरोपी रघु सिंह को पहले ही पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।
नामकुम पुलिस स्टेशन मेंरांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि तीनों आरोपी 26 फरवरी की रात 11 बजे रांची जिले के रामपुर स्थित गढ़ा ढाबा पहुंचे थे। वहां स्टाफ के साथ मारपीट कर 35 हजार रुपये की मांग की थी। मामला 29 हजार रुपये देने परतय हुआ था। इस दौरान इन आरोपियों ने ढाबा संचालक से 17 हजार रुपये ले लिये। शेष 12 हजार रुपये लेने अगले दिन पहुंचेंगे ये बात कहकर वे चले गये.
तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
तीनों 27 फरवरी की सुबह तीनों पैसा लेने फिर ढाबा पहुंचे एवं पैसे की मांग की। इस दौरान ढाबा के स्टाफ का मोबाइल छीन लिया। इस मामले में ढाबा संचालक के कंपलेन पर FIR दर्कज कर र रघु सिंह को घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी के साथ अरेस्ट कर लिया गया था। जहांगीर एवं फिरोज फरार हो गये थे।बाद में दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया गया। जहांगीर पूर्व में भी आपराधिक मामले में पिठोरिया थाना से जेल जा चुका है। कुछ दिनों पहले जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।
3. बिहार: नालंदा में एटीएम मशीन से 33 लाख की चोरी का 12 घंटे में खुलासा
पटना। नालंदाा जिले के बिहार पुलिस स्टेशन एरिया के गढ़पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शुक्रवार की शाम क्रिमिनलों कैश बॉक्स को एटीएम से बाहर निकाल रुपये गायब कर दिये थे। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने शनिवार को बताया कि एटीएम में लगभग 35 लाख रुपये मौजूद थे। सीएमएस के कर्मियों के द्वारा शुक्रवार को 17 लाख रुपये डाला गया। पूर्व से ही एटीएम में 16 लाख रुपए मौजूद थे। 33 लाख रुपये की चोरी करने की बात सामने आई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीएमएस कर्मियों से पूछताछ कर उसकी निशानदेही के बाद 12 घंटे के अंदर इस कांड का खुलासा कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि कैश लोडिंग करने वाली सीएमएस कंपनी के कर्मियों ने मछली मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से घटनास्थल वाले एटीएम में 17 लाख रुपये डालने के लिए मिले एटीएम के पासवर्ड को पूर्व की योजना के अनुसार राकेश कुमार एवं मोनू कुमार को उपलब्ध करा दिया। पासवर्ड मिलने के बाद दोनों बदमाश बाइक से बिहार पुलिस स्टेशन एरिया के कचहरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पहुंचे। शटर को बंद कर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को पहले काट दिया एवं पासवर्ड का सहारा लेते हुए कैश ट्रे को एटीएम से बाहर निकाल लिया। उसमें रखे 31 लाख 78000 रुपये को निकाल कर बैग में भरकर वहां से फरार हो गये।
4. बिहार: कटिहार में नर्स ने मांगा ट्रांसफर, मेडिकल ऑफिसर ने कहा-चुम्मा दे दो, ऑडियो वायरल
पटना। कटिहार जिले के एक मेडिकल ऑफिसर ने नर्स से फोन पर किस मांगाहै। इसका ऑडियो वायरल हो गया है। वहीं मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। समली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े इस मामले में एएनएम (नर्स) स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर पर पिछले कई दिनों से लगातार अपशब्द के साथ अनैतिक बर्ताव करने का आरोप लगाया। एएनएम का आरोप है कि फोन पर बातचीत के दौरान मेडिकल ऑफिसर मुझसे चुम्मा मांगने लगे। वहीं मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि जिस दौरान एएनएम का फोन आया, वह अपने नातिन के साथ खेल रहे थे। फोन पर बातचीत के दौरान मैंने नातिन से कहा- चुम्मा दे दो बेटा। इसी बात को लेकर एएनएम मेरे ऊपर आरोप लगा रही है। उन्होंने बताया कि पूरा मामला एएनएम के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है, जिस कारण से एएनएम मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रही है। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।
5. चतरा: ब्राउन शुगर की तस्करी में बाप-बेटे अरेस्ट, 56 किलो अमोनियम क्लोराइड जब्त
चतरा। चतरा जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।सदर थाना क्षेत्र के लोवागाड़ा गांव से 740 ग्राम ब्राउन शुगर और एक सौ ग्राम अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किया है। इन तस्करों में पिता और पुत्र शामिल हैं। आरोपित विजय कुमार दांगी और उनके पुत्र नीतेश कुमार एवं मनीष कुमार हैं। मजे की बात तो यह है कि तीनों पिता व पुत्र पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल की हवा खा चुके हैं। उनके पास से 3.89 लाख रुपये नकद मिले हैं। अफीम से ब्राउन शुगर बनाने में प्रयुक्त होने वाला अमोनियम क्लोराइड 56.300 किलो मिला है। ब्रेजा कार, स्कूटी एवं तीन कीमती मोबाइल जब्त किये गये हैं। एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को सदर पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि लोवागडा गांव निवासी विजय दांगी के घर में ब्राउन शुगर और अफीम छुपा कर रखा हुआ है। सूचना के आलोक में सन्हा दर्ज करते हुए सदर एसडीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इसमेंमें सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक लव कुमार, एसआइ बमबम कुमार, वीना कुमारी एवं एएसआउ शशिकांत ठाकुर व सशस्त्र बल शामिल था। छापेमारी दल गांव में संबंधित व्यक्ति के घर की तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के क्रम स्कूटी की डिक्की में रखा 740 ग्राम ब्राउन शुगर व कार में सौ ग्राम अफीम बरामद हुआ। बाप व बेटों की जांच में नकद रुपये, कीमती मोबाइल, ब्राउन शुगर वजन करने की इलेक्ट्रानिक मशीन आदि जब्त हुआ। ये लोग अफीम सेंपल के रूप में रखे हुए था। शायद किसी तस्कर के साथ बड़ा डील होने वाला था।
6. देवघर: रिफाइन की सील पैक टिन के अंदर मिली शराब, भेजी जानी थी बिहार
देवघर। देवघर पुलिस ने जिले से बिहार बड़े पैमाने पर शराब की अवैध तरीके से तस्करी का खुलासा किया है। इस बार शराब तस्करी का नया तरीका सामने देखकर पुलिस भी हैरान है। टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार रिफाइन की सील पैक टिना जब्त किया है। जब इसे खोला गया तो उसमें रिफाइन की जगह अंदर शराब की बोतलें मिली। पुलिस ने पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। टाउन थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी ललित मिश्रा नाम का व्यक्ति भारी मात्रा में शराब की बोतल को रिफाइन के टिन के डब्बा में पैक कर उसकी तस्करी करने बिहार ले जा रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित एक गुमटी के पास एक व्यक्ति को रिफाइन का डब्बा सील करते हुए रंगेहाथ अरेस्ट किया। वहीं एक व्यक्ति मौके पर से भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्ति पवन कुमार कास्टर टाउन सुभाष चौक के पास का रहने वाला है। पुलिस ने टिन का सील खोला तो सभी चार टिन के अंदर से 16-16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया गया कि इस तरह से शराब तस्करी का धंधा पिछले छह महीने से वह कर रहा था। पुलिस इस तस्करी के सरगना ललित मिश्रा की तलाश में जुट गई है। पुलिस को शक है कि जो शराब बरामद किया गया वह नकली है।