झरिया से निरसा तक कोयला उठाव में प्रतिमाह करोड़ों की रंगदारी वसूली, तिसरा, जीनागोरा, भौंरा व मुगमा टॉप
बीसीसीएल की लोडिंग प्वाइंट पर कोयला उठाव करने वाले डीओ धारकों से प्रतिमाह करोड़ों की रंगदारी वसूली की जा रही है। रंगदारी के लिए बदनाम बाघमारा से कई गुणा अधिक वसूली झरिया व निरसा इलाके में सफेदपोशों की मदद से रंगदार कर रहे हैं। रंगदारी में खाकी व खादी को भी हिस्सा मिल रहा है।
- बाघमारा इलाके से कई गुणा महंगी हो रही है वसूली
धनबाद। बीसीसीएल की लोडिंग प्वाइंट पर कोयला उठाव करने वाले डीओ धारकों से प्रतिमाह करोड़ों की रंगदारी वसूली की जा रही है। रंगदारी के लिए बदनाम बाघमारा से कई गुणा अधिक वसूली झरिया व निरसा इलाके में सफेदपोशों की मदद से रंगदार कर रहे हैं। रंगदारी में खाकी व खादी को भी हिस्सा मिल रहा है।
धनबाद: शक्ति मंदिर का मनाया गया 32वां शिलान्यास दिवस, भजन-कीर्तन व हवन
झरिया की रंगदारी काफी महंगी
झरिया इलाके के तिसरा, जीनागोरा व भौरा में कोयला उठाव में 12पांच सौ रुपये व 10 हजार रुपये प्रति ट्रक वसूली की जा रही है। आर्म्स के बल पर वसूली चल रही है। प्राय: डीओ होल्डर रगंदारी देकर कोयला उठाव करते हैं। रंगदारी नहीं देने पर ट्रांसपोर्टर का ट्रक कई दिनों तक कोयला के लिए खड़ा रह जाता है। रंगदारी नहीं देने पर गाली-गलौज व धमकी दी जाती है। प्रोडक्शन नहीं होने का बहाना बनाया जाता है। रंगदारी देने पर वही माल फिर ट्रक में लोडिंग कर दी जाती है।
बीसीसीएल मैनेजमेंट, सीआइएसफ व पुलिस की चुप्पी
बीसीसीएल मैनेजमेंट,सीआइएसफ व पुलिस भी इन रंगदारों से आर्थिक लाभ ले रही है। कारोबारियों को नहीं सुनती है। मीडिया के माध्यम से यदा-कदा रंगदारी का विरोध किया जाता है लेकिन फिर सब ठीक हो जाता है। विरोध करने वालों से तोलमोल कर शांत करने का तरीका अपनाया जाता है। सत्ता से जुड़े कारोबारियों से वसूली नहीं की जाती है। इस कारण आम बिजनसमैन विरोध करने से बजाय रंगदारी देकर अपना काम निकाल लेते हैं।रंगदारी में तीन-चार डीओ धारकों को स्पेशल प्रीवलेज मिला हुआ है। उन्हें काफी कम रकम देकर माल उठाना पड़ता है।
बरवाअड्डा का कारोबारी उठा रहा है वाशरी- 2 व 3 ग्रेड का कोल
झरिया से जुड़ा बरवाअड्डा का कारोबारी अभी तिसरा व जीनागोरा में रंगदार की मिलीभगत से बीसीसीएल को प्रतिमाह करोड़ों रुपये का चुना लगा रहा है। वाशरी -5 ग्रेड के डीओ पर वाशरी-2व वाशरी-3 ग्रेड का कोयला उठाव कर रहा है। यह कारोबारी हाल के वर्षों में पुलिस वालों की मिलीभगत से दो नंबरी कोल कारोबार में करोड़ों रुपये कमाये हैं। इसकी कथित रंगदार सेआजकल खूब पट रही है। हाई ग्रेड का कोयला उठाव से बीसीसीएल को करोड़ों रुपये का चूना लग रहा है। सीआइएसएफ सबकुछ देखकर भी मूदर्शक बना हुआ है।
तिसरा, जीनागोरा व भौंरा में नवोदित माफिया का राज
आरोप है कि झरिया का नवोदित माफिया तिसरा, जीनागोरा व भौंरा में कोयला उठाव में रंगदारी वसूली कर रहा है। हाल के वर्षों इस नवोदित कोल माफिया का उदय हुआ है।आरोप है कि इस कोल माफिया का सभी लेवलपर सेटिंग है। सत्ता किसी की रहे यह अपनी वाकपटुता व पैसे के बल पर अपनी पहुंच बना ले रहा है। विरोध करने वालों को फंसाने की धमकी देता है। परेशानी करता है। इसे कोयलांचल के दबंग घराना के एक ग्रुप साथ देता है। नवोदित माफिया रंगदारी व कोयले की हेराफेरी का काम खुलेआम कर रहा है।
ईसीएल के मुगमा में सफेदपोश के संरक्षण में रंगदारी
निरसा इलाके में ईसीएल की मुगमा एरिया के कापासरा आउटसोर्सिंग, गोपीनाथपुर कोलियरी, राजा कोलियरी व चापापुर ओसीपी, बीसीसीएल मुगमा एरिया के दहीबाड़ी आदि कोलियरी में भी कोयला उठाव में रंगदारी वसूली की जा रही है। सफेदपोशों के संरक्षण में डीओ धारकों से टन व ट्रक के हिसाब से वसूली की जाती है। वसूली को लेकर राजनीतिक व मजदूर संगठनों में कई बार हिंसक झड़प हो चुकी है। रंगदारी में शक्ति व प्रभाव के हिसाब से हिस्से का बंटवारा किया जाता है।
रंगदारी के विरोध में जीनागोरा के मजदूरों ने किया प्रोजेक्ट बंद करने का ऐलान
बीसीसीएल लोदना एरिया के एनटीएसटी जीनागोरा लोडिग प्वाइंट में डीओ धारकों से अवैध वसूली रंगदारी के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लोडिग प्वाइंट के बंद होने की आशंका से ट्रक लोडिग कर जीविका चलानेवाले असंगठित मजदूरों ने मंगलवार की शाम एनटीएसटी कोल डंप में बैठक की। रंगदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बुधवार को एनटीएसटी प्रोजेक्ट को बंद कर कोल ट्रांसपोर्टिंग रोकने का ऐलान किया है।
मजदूरों ने कहा कि एरिया के कुछ लीडर के बीच व्याप्त आपसी विवाद का ठीकरा लोडिग प्वाइंट पर फोड़ा जा रहा है। लीडर्स की बेमतलब की शिकायत व बयानबाजी से मैनेजमेंट भी परेशान है। इसका असर लोडिग प्वाइंट पर ट्रक लोडिग में पड़ रहा है। मैनेजमेंट की ओर से पर्याप्त मात्रा में कोयला सप्लाईनहीं करने के कारण ट्रक लोडिग प्रभावित हो रही है। डीओ धारकों को हर्जाना भुगतना पड़ रहा है। ट्रक लोडिग नहीं होने से डीओ रिफंड होने कि स्थिति में आ गयी है। लोडिंग प्वाइंट पर बंदी की तलवार लटक रही है। मजदूरों ने रंगदारी की मांग करने वालों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। मजदूरों की मोर्चाबंदी को देखते हुए क्षेत्र में हिसक टकराव कि संभावना बढ़ती जा रही है।
बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कर्मियों की ओर से अवैध वसूली करने का विरोध कर राकोमसं ललन गुट के एरिया सेकरेटरी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कई बार बीसीसीएल अफसर व विजीलेंस से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी ओर जेएमएस के एरिया सेकरटेरी संजीत सिंह भी सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र सिंह सहित कई के खिलाफ बयानबाजी करने लगे हैं। इससे मामला और गर्म हो गया है।