झरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर: एकादशी पर सैकड़ों लोगों की हुई जांच, विशेषज्ञ परामर्श की भी मिली सुविधा

झरिया में एकादशी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। सैकड़ों लोगों की जांच हुई, विशेषज्ञ परामर्श और फ्री ओपीडी कार्ड की सुविधा दी गई।

झरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर: एकादशी पर सैकड़ों लोगों की हुई जांच, विशेषज्ञ परामर्श की भी मिली सुविधा
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा का शिविर।

धनबाद। एकादशी के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा आसर्फी हॉस्पिटल, धनबाद एवं श्री श्याम प्रभु ट्रस्ट के सहयोग से श्री श्याम मंदिर, झरिया परिसर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच कराई और चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया।

यह भी पढ़ें: Dhanbad: आठ वर्ष नौ माह बाद झरिया की राजनीति में संजीव सिंह की वापसी, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

अनुभवी चिकित्सकों ने दी सेवाएं

शिविर में आसर्फी हॉस्पिटल की अनुभवी चिकित्सक टीम द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इसमें डॉ. जफर राशिद, शीला कुमारी, जुनिता कुमारी, नवीन कुमार, अफसर रज़ा एवं महेश जी शामिल रहे। चिकित्सकों ने सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ रक्तचाप (बीपी), मधुमेह (शुगर) सहित अन्य आवश्यक जांच कर मरीजों को उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया।

पूर्व अध्यक्ष असीम अग्रवाल ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के पूर्व अध्यक्ष असीम अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक निखिल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष विशाल पलसानिया, उपाध्यक्ष अमित जालान, दीपक अग्रवाल, चंदन पटवारी, मयंक केजरीवाल सहित मंच के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
श्री श्याम मंदिर समिति की ओर से संदीप कथूरिया एवं शिबू अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

जरूरतमंदों को मिला विशेषज्ञ उपचार का अवसर

कार्यक्रम संयोजक निखिल खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में जांच और परामर्श के बाद जिन मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने की आवश्यकता पाई गई, उनके लिए आसर्फी हॉस्पिटल, धनबाद में निःशुल्क ओपीडी कार्ड बनाए गए। इससे मरीज बिना किसी शुल्क के अस्पताल जाकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज एवं परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

समाजसेवियों ने की पहल की सराहना

इस अवसर पर धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के राकेश हेलीवाल एवं अनिल खेमका के साथ-साथ धर्मजीत सिंह (भाजपा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य) भी उपस्थित रहे। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच की इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

भविष्य में भी जारी रहेंगे जनकल्याणकारी कार्यक्रम

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना मंच का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।