Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर प्रिंस खान की दबंगई, अप्सरा ड्रेसेस के मालिक के घर करायी फायरिंग
गैंग्स ऑफ वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान ने मछली व रियल स्टेट बिजनसमैन रशीद महाजन के शमशेर नगर स्थित घर पर मंगलवार को फायरिंग करवाने की जिम्मेवारी लिया है। प्रिंस के गुर्गों ने बुधवार को तड़केआजाद नगर गफ्फार कालोनी स्थित अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम के घर पर भी फायरिंग किया है।
- मछली व रियल स्टेट कारोबारी रशीद महाजन के घर फायरिंग की लिया जिम्मेवारी
- पर्चा जारी कर दिया धमकी-रंगदारी नहीं दी तो मिलेगी मौत
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान ने मछली व रियल स्टेट बिजनसमैन रशीद महाजन के शमशेर नगर स्थित घर पर मंगलवार को फायरिंग करवाने की जिम्मेवारी लिया है। प्रिंस के गुर्गों ने बुधवार को तड़केआजाद नगर गफ्फार कालोनी स्थित अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम के घर पर भी फायरिंग किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: गिरिडीह में पांच करोड़ कैश की लूट, पटना से कोलकाता भेजे जा रही थी रकम
फायरिंग के बाद से ही लोग घर में ताला मारकर कहीं चले गये हैं। इससे पूर्व वर्ष 2022 छह मई को भी इनके घर पर रंगदारी के लिए फायरिंग की गई थी। हालांकि, गोली चलाने की इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत है।
बैंक मोड़ व भूली पुलिस ने रसीद महाजन के आवास पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगाला है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी में दो बाइक पर चार शूटर नजर आ रहे हैं। घर लोगों के द्वारा गोली चलने की घटना की पुष्टि नहीं की जा रही है। उनका कहना है कि रात में हम लोग सोये हुए थे, जिसके कारण हमें कुछ भी पता नहीं चला कि बाहर क्या हुआ है। घरवालों के बयान से लग रहा है कि वे फायरिंग की इस घटना से काफी डरे हुए हैं, जिसके कारण कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के चार खोखे बरामद किये हैं।
मेजर ने सोशल मीडिया पर जारी किया पर्चा
घटना के बाद प्रिंस के गुर्गे मेजर की चिट्ठी इंटरनेट मीडिया पर जारी की गई है। प्रिंस ने पर्चा में लिखा है कि ये जो गोली चली है यह आखिरी वार्निंग है। अगली बार तुम्हारी घर में हत्या कर देंगे। दो दिन में छोटे सरकार को मैनेज करो। उल्लेखनीय कि पिछली बार इनके घर पर गोली चलाने के बाद 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। इस घटना के बाद विरोध में बिजनसमैन ने अपनी दुकानें बंद की थीं। प्रिंस की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। मगर प्रिंस अभी तक फरार है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान के तथाकथित शूटर मेजर ने मीडिया को भेजे पत्र में दावा किया कि मछली कारोबारी के घर उसी के लोगों ने फायरिंग की है। सोशल मीडिया पर भी पत्र की कॉपी वायरल किया गया है। इसमें में लिखा है कि मेजर का फोन रिसीव नहीं करने से बचेगा नहीं। प्राइवेट बॉडीगार्ड रखने से भी कुछ नहीं होगा। पहले बॉडीगार्ड को मारेंगे फिर तुमको(मछली कारोबारी) मारेंगे…
रंगदारी देगा वो बचेगा, नहीं तो जायेगा दुर्गापुर..
मेजर द्वारा जारी चिट्ठी में लिखा है की मेजर की गोली से कोई नहीं बच पाएगा। रसीद महाजन बॉडीगॉर्ड के साथ घूमता है तो क्या हुआ। पहले गॉर्ड को ठोकेंगे फिर तुमको ठोकेंगे, नहीं तो छोटे सरकार से बात करके मैनेज कर लो। धनबाद की सड़कों पर खून सूखने नहीं देंगे। जब तक सारे व्यापारी और सारे दुश्मन का सिर झुक नहीं जाता तब तक दुर्गापुर जाने की तैयारी कर लो।
प्रिंस खान लगातार ऑडियो वीडियो कॉल कर व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है। खुद भारत छोड़कर खाड़ी के अरब देश में छुपा हुआ है ,उसका पासपोर्ट भी रद्द हो चुका है। रंगदारी वसूलने के लिएवबमबाजी और फायरिंग करवा दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है।
गैंग्स पर पुलिस कस चुकी है शिकंजा
धनबाद पुलिस की कार्रवाई में प्रिंस के साथ रंगदारी धंधे में शामिल दर्जनों क्रिमिनल अरेस्ट भी हो चुके हैं। पुलिस ने हाल में ही में वासेपुर के भगोड़े क्रिमिनल प्रिंस खान के मददगारों का का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पुलिस ने एक महिला सहित 10 क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेजा है। ये लोग प्रिंस खान के लिए वसूली गयी रंगदारी की रकम को अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करते थे। पुलिस पूछताछ में मददगारों में कई सफेदपोश के नाम सामने आये हैं जो प्रिंस के लिए काम करते हैं। पुलिस ने ऐसे 70 लोगों को चिन्हित किया है जिनमें कुछ नेता, बिल्डर, बिजनसमैन और दुकानों में काम करने वाले स्टाफ शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा है। चिन्हित किये गये सफेदपोशो ने प्रिंस के पैसे को अपने व्यवसाय में इन्वेस्ट किये जाने का संदेह है। वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो दुकानों में काम करते हैं वह बिजनसमैन का मोबाइल नंबर प्रिंस के गुर्गो तक पहुंचाते हैं।
धनबाद पुलिस ने प्रिंस के मददगारो को पकड़ा तो पहले की तुलना में धमकी मैसेज आने कम हो गये हैं। एसएसपी संजीव कुमार की स्पेशल पुलिस टीम प्रिंस खान के गैंग के सफाया के लिए रात दिन जुटी हुई है। प्रिंस देश के बाहर छुपे होने का फायदा उठा रहा है।
इससे पूर्व तोपचांची के शान-ए-पंजाब और माही होटल में प्रिंस के गुर्गों ने बम फेंका था। धैया में मोटर पार्टस व्यवसायी संजीवानंद ठाकुर को गोली मारी गयी थी।