Gangs of Wasseypur:गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर को बिहार पुलिस ने नवादा में दबोचा, भारी मात्रा में आर्म्स जब्त
गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के खास गुर्गे हुसैन अंसारी उर्फ टीपू सुल्तान को बिहार के नवादा जिले की पुलिस ने अरेस्ट किया है। फतेहपुर पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने मंगलवार को मेजर के साथ मृत्युजंय कुमार तथा गौतम कुमार को धनबाद के बैंकमोड़ पुलिस के सहयोग से अरेस्ट किया है।
- प्रिंस के लिए रंगदारी वसूलने वाले मेजर के साथ तीन पकड़ाये
- फतेहपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने तीनों को नवादा जेल भेजा
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के खास गुर्गे हुसैन अंसारी उर्फ टीपू सुल्तान को बिहार के नवादा जिले की पुलिस ने अरेस्ट किया है। फतेहपुर पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने मंगलवार को मेजर के साथ मृत्युजंय कुमार तथा गौतम कुमार को धनबाद के बैंकमोड़ पुलिस के सहयोग से अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:पवन सिंह व कल्पना का नया गाना तोहरा में जान हमार बा रिलीज, फैन्स का खूब मिल रहा सपोर्ट
टीपू धनबाद के वासेपुर के कमर मकदुमी रोड का रहनेवाला है। मृत्युंजय बिहारशरीफ एवं गौतम नवादा का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों के पास से तीन पिस्टल, तीन कट्टा, 28 राउंड गोली, आठ मोबाइल तथा तीन बाइक पुलिस ने बरामद की है। बरामद बाइक भी चोरी की है। नवादा की पुलिस के साथ बैंकमोड़ पुलिस ने भी पूछताछ की है। इसके बाद तीनों को नवादा जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि टीपू सुल्तान प्रिंस खान के कहने पर मेजर बनकर धनबाद टाउन के बिजनसमैन से रंगदारी मांगता था। पुलिस पूछताछ टीपू ने बताया है कि मटकुरिया में गुलफाम अख्तर नूरी के मार्डन टायर शो रूम में गोलीबारी, भूली आजाद नगर में कंट्रेक्टर मतलूब आलम के घर फायरिंग, पुराना बाजार के कपड़ा कारोबारी अप्सरा बाजार के मालिक मो. सलीम के घर पर गोली चलाने व हाउसिंग कालोनी में नगर निगम के ठेकेदार नरेश सिंह के घर पर फायरिंग में उसका हाथ था। प्रिंस खान के नाम पर शहर में जिन व्यवसायियों व ठेकेदारों को धमकाया गया था, उन सभी में उसकी संलिप्तता होने का दावा पुलिस कर रही है।
पुलिस कुल आठ मामलों में उसकी संलिप्तता का दावा कर रही है। एक बाइक में बुलेट का नंबर लगा हुए मिला। पूछताछ के दौरान टीपू ने पुलिस को बताया है कि वह प्रिंस खान के लिए काम करता है। प्रिंस ने ही उसका नाम मेजर रखा था। मेजर के नाम पर वह लोगों को धमकाता था। उसके साथ इस काम में अफरीदी उर्फ राजा तथा प्रिंस खान का चचेरा भाई आमिर भी शामिल था। अफरीदी व आमिर को बैंकमोड़ पुलिस पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।आर्म्स भी टीपू ही उपलब्ध कराता था। बैंक मोड़ पुलिस जल्द ही टीपू को रंगदारी मामले में रिमांड पर धनबाद लायेगी।
20 लाख रुपये रंगदारी के लिए की थी फायरिंग
टीपू सुल्तान ने नवादा के फतेहपुर में नंदिनी इंटरप्राइजेज के मालिक से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर उसने व्यवसायी पर फायरिंग की थी। व्यवसायी को गोली भी लगी थी। इसके बाद फतेहपुर पुलिस क्रिमिनलों की खोज रही थी। इन्विस्टीगेशन के दौरान मोबाइल टावर लोकेशन व पता ठिकाना के आधार पर फतेहपुर पुलिस ने बैंकमोड़ पुलिस से संपर्क कर सहयोग मांगा। बैंकमोड़ भी पुलिस टीपू सुल्तान को काफी दिनों से ढूंढ रही थी। बैंकमोड़ पुलिस भी उसकी तलाश में एक्टिव हो गई। मोबाइल काल डिटेल्स के आधार पर टीपू अपने दो साथी मृत्यजंय कुमार तथा गौतम के साथ पकड़ा गया। पुलिस जब ढूंढ रही थी तो टीपू का लोकेशन बार-बार बदल रहा था। धनबाद में क्राइम करने के बाद वह सिवान चला गया था। वहां के बाद कोलकाता में कुछ दिन रहा। फिर बिहारशरीफ होते हुए नवादा पहुंचा था। इसके बाद उसने नंदिनी इंटरप्राइजेज के मालिक को गोली मारी थी।
चोरी की बाइक पर सवार प्रिंस के गुर्गे ने बिजनसमैन पर की थी फायरिंग
गैंग्स आफ वासेपुर के प्रिंस खान के खास गुर्गे हुसैन अंसारी उर्फ टीपू सुल्तान तथा उसके सहयोगियों के पास से बरामद बाइक के चोरी की होने की आशंका है। जिस बाइक पर सवार होकर हुसैन अंसारी ने नवादा के बिजनसमैन पर गोली चलाई थी, उस बाइक पर बुलेट का नंबर लगा था। पुलिस ने जब इसकी छानबीन की तो मामला सामने आया है। पुलिस टीपू के पास से बरामद तीनों बाइक के नंबर की जांच कर रही है।
धनबाद पुलिस रिमांड पर लायेगी
नवादा के फतेहपुर से लौटी धनबाद पुलिस की टीम अब टीपू सुलतान को रिमांड पर धनबाद लेने की तैयारी में जुट गई है। न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर पुलिस उसे रिमांड पर धनबाद लाएगी। इससे पूर्व बिहार पुलिस भी उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन की पुलिस टीपू सुल्तान से पूछताछ कर सोमवार की देर रात धनबाद लौट गई। टीपू सुल्तान ने जिस अफरीदी रजा तथा प्रिंस खान के चचेरे भाई आमिर का नाम लिया है, वे दोनों फिलहाल धनबाद जेल में बंद हैं। पुलिस टीपू के बयान के सत्यापन के लिए उन दोनों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। पुलिस के अनुसार टीपू सुल्तान अफरीदी रजा को हथियार भी उपलब्ध कराता था। वह हथियार कहां से लाता था, कौन देता था? इन तमाम पहलुओं पर पुलिस अब टीपू से पूछताछ करेगी।
पुलिस को आशंका है कि नया बाजार के जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड में भी हुसैन अंसारी की भूमिका रही होगी, पर अभी तक इस कांड में उसका नाम नहीं आया है। लिहाजा पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। हुसैन अंसारी से पूछताछ के दौरान अब तक पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रिंस खान का वह काफी करीबी है। प्रिंस खान किसी को भी धमकाने का टारगेट उसी को सौंपता था। अफरीदी और आमिर अक्सर मोबाइल से प्रिंस खान से उसकी बातचीत कराता था।