Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर को रिमांड पर लायेगी बैंक मोड़ पुलिस
बैंक मोड़ पुलिस गया के सेंट्रल जेल में बंद प्रिंस खान का गुर्गा मेजर उर्फ टीपू को पुलिस रिमांड पर लायेगी। पुलिस मेजर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आयेगी।
- पुलिस पूछताछ में रंगदारी के अर्थशास्त्र का होगा खुलासा
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस गया के सेंट्रल जेल में बंद प्रिंस खान का गुर्गा मेजर उर्फ टीपू को पुलिस रिमांड पर लायेगी। पुलिस मेजर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आयेगी।
यह भी पढ़ें:झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल के पास थे दो PAN नंबर, शादी के बाद हसबैंड के अकाउंट में आये करोड़ों रुपये
टीपू पर धनबाद में कई लोगों से रंगदारी मांगने का आरोप है। बिहार पुलिस ने टीपु के साथ मृत्युजंय कुमार तथा गौतम कुमार को भी अरेस्ट किया है। पुलिस तीनों के पास से तीन पिस्टल, तीन कट्टा, 28 राउंड गोली, आठ मोबाइल तथा तीन बाइक बरामद की थी। तीनों अभी गया सेंट्रल जेल में बंद है।
रंगदारी के लिए कई जगह फायरिंग करवा चुका है मेजर
मटकुरिया में गुलफाम अख्तर नूरी के मार्डन टायर शो रूम में गोलीबारी, भूली आजाद नगर में ठेकेदार मतलूब आलम के घर फायरिंग, पुराना बाजार के कपड़ा कारोबारी अप्सरा बाजार के मालिक मो. सलीम के घर पर गोली चलाने व हाउसिंग कालोनी में नगर निगम के ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर पर फायरिंग सहित कई आपराधिक घटनाओं में मेजर का हाथ रहा है। प्रिंस खान के नाम पर शहर में जिन व्यवसायियों व ठेकेदारों को धमकाने के मामले में भी उसका हाथ रहा है। मेजर की मटकुरिया में लैथ मशीन की दुकान भी है। पुलिस उसकी दुकान के जरीए उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, उसके घर वालों पर भी बैंक मोड़ पुलिस दबाव बना रही थी। मगर वह पकड़ा नहीं जा रहा था।
नन्हें मर्डर में बतायेगा अपना रोल
प्रिंस खान का मेजर उर्फ टीपू जमीन कारोबारी नन्हें अंसारी हत्याकांड में भी शामिल था। पुलिस उससे रिमांड पर लेकर उस मर्डर केस के बारे में भी पुछेगी। टीपू ने उसमें क्या रोल निभाया था। इसकी जानकारी भी उससे ली जायेगी। मेजर काफी हार्डकोर अपराधियों में है। प्रिंस व गोपी खान का पता भी इसके पास होने की आशंका जताई जा रही है।