गढवा: घुसखोर ASI को पकड़ने गई एसीबी की टीम पर पुलिस का हमला, इंस्पेक्टर घायल, आरोपी फरार
एसीबी टीम ने बुधवार को गढ़वा जिले के रंका पुलिस स्टेशन एरिया के एएसआइ कमलेश सिंह को 20 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया। घूसखोर जमादार को पुलिस स्टेशन के बगल में स्थित र्क्वाटर से पकड़ा गया। एएसआइ ने पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मियों को बुलाकर एसीबी टीम पर हथियार तान दिया। एसीबी इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का की जमकर पिटाई करने के बाद फरार हो गये।
रांची। एसीबी टीम ने बुधवार को गढ़वा जिले के रंका पुलिस स्टेशन एरिया के एएसआइ कमलेश सिंह को 20 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया। घूसखोर जमादार को पुलिस स्टेशन के बगल में स्थित र्क्वाटर से पकड़ा गया। एएसआइ ने पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मियों को बुलाकर एसीबी टीम पर हथियार तान दिया। एसीबी इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का की जमकर पिटाई करने के बाद फरार हो गये।
बिहार: लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को मनाया, पार्टी पोस्टर में भी दी एंट्री, मां-पिता के साथ की फोटो शेयर
यह है मामला
रंका पुलिस स्टेशन के एएसआइ कमलेश कुमार सिंह पर एक मारपीट के मामले में सुलह कराने के एवज में आरोपियों से 34 हजार रुपये की मांग की गई थ। इसमें 17 आरोपी थे। एक आरोपी ने एसीबी पलामू को कंपलेन की। मामले के सत्यापन के बाद आरोप को सही पाया गया।डीएसपी करुणानंद राम के नेतृत्व में करीब साढ़े छह बजे एसीबी की टीम रंका पहुंची थी। आरोपी ने एएसआइ कमलेश सिंह के कहे अनुसार उनके क्वार्टर में चौकीदार को पैसा दे दिया। एसीबी की टीम ने कमलेश सिंह को दबोचना का प्रयास किया, लेकिन वे चिल्लाते हुए पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मियों को आवाज देकर बुला लिया। उन्होंने एसीबी की टीम पर राइफल तान दी।
DSP करूणानंद राम ने अपना परिचय पत्र दिखाया, तब पुलिसकर्मी शांत हुए
एसीबी के डीएसपी करुणानंद राम को घेर कर सुरक्षित तरीके से दूर ले गये।, जबकि र्क्वाटर में अकेले रह गये एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का को पकड़कर पटक दिया। बुरी तरह से पीटने के बाद वह वहां से भाग निकले। रंका पुलिस स्टेशन में पुलिस के उग्र तेवर को देखकर जब DSP करूणानंद राम ने अपना परिचय पत्र दिखाया, तब पुलिसकर्मी शांत हुए।ACB की टीम में कुल 25 लोग रंका पहुंचे थे। लेकिन मात्र इसमें से आठ-10 लोग ही ASI को अरेस्ट करने क्वार्टर गये थे। ASI श्री सिंह के भागने के बाद वहां से घायल इंस्पेक्टर को निकाला गया। सूचना मिलते ही रंका थाना प्रभारी सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। गढ़वा SDPO अवध कुमार यादव भी रंका पहुंचे। एसीबी टीम ने मामले में चौकीदार सुनील ठाकुर को कस्टडी में ले लिया है।रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि वे घटना के समय थाना में नहीं थे।