गिरिडीह का इनामुलहक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा, देवबंद में अरेस्ट, उत्तर प्रदेश ATS ने भेजा जेल
झारखंड के गिरिडीह जिले गावां पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पतना गांव निवासी इनामुलहक उर्फ इनाम इम्तियाज का जुड़ाव आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने इनामुलहक को दो अन्य युवकों के साथ अरेस्ट किया है।
लखनऊ। झारखंड के गिरिडीह जिले गावां पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पतना गांव निवासी इनामुलहक उर्फ इनाम इम्तियाज का जुड़ाव आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने इनामुलहक को दो अन्य युवकों के साथ अरेस्ट किया है।
झारखंड: होली में नकली शराब खपाने की तैयारी, स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट, पुलिस हेडक्वार्टर अलर्ट
देवबंद के नजमी हास्टल से तीन युवक पकड़े गये
एटीएस ने यूपी सहारनपुर के देवबंद के मोहल्ला खानकाह में स्थित नजमी हास्टल से तीन युवकों को एटीएस ने दो दिन पहले उठाया था। इनमें से एक के खिलाफ देवबंद कोतवाली में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है। झारखंड के गिरिडीह के इनामुलहक नामक युवक एक समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ भड़काऊ वीडियो इंटरनेट पर लोड करता था। समुदाय विशेष के लोगों को देश के खिलाफ उकसाता था।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकी संगठनों के संपर्क में
आरोप है कि युवक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकी संगठनों के संपर्क में भी था। वह झारखंड के एक समुदाय विशेष के युवकों को गुमराह करने में लगा था। एटीएस ने युवक को जेल भेज दिया है।आरोप है कि वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। एटीएसजांच में सामने आया है कि इनामुलहक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और पाकिस्तान, अफगानिस्तान जाकर हथियारों की ट्रेनिंग लेना चाहता था। वह इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालकर एक समुदाय के युवकों को देश के खिलाफ भड़का रहा था। वह पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के कई आतंकी संगठनों के भी संपर्क में था। एटीएस ने भोपाल से दो दिन पहले चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अब उनसे इनामुलहक का कनेक्शन खंगाल रही है।
इनामुलहक पर गंभीर आरोप
विश्व प्रसिद्ध इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम के कारण पूरी दुनिया में मशहूर देवबंद में एटीएस ने तीन युवकों को अरेस्ट किया था। अब इनके तार आतंकी संगठन से जुड़े मिले हैं। एटीएस ने आरोपी के खिलाफ देवबंद में मामला दर्ज कराया है, जबकि उसके दो साथियों के खिलाफ मुजफ्फरनगर में निरोधात्मक कार्रवाई हुई है। तीनों में एक गिरिडिह के इनामुलहक पर गंभीर आरोप है। जबकि इनामुलहक के साथ मिले उसके दो परिचित मोहम्मद फुरकान अली व नवीन खान निवासी मुजफ्फरनगर के खिलाफ धारा 108 के तहत कोतवाली मुजफ्फरनगर में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस द्वारा दोनों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई। देवबंद सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने भी आतंकी संगठन से जुड़े इनामुलहक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
पाकिस्तान भी जाना चाहता था इनामुलहक
एटीएस के अनुसार पूछताछ में पकड़े गये आरोपी इनामुलहक से जानकारी मिली कि वह आर्म्स और ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान जाना चाहता था। इनामुलहक सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान सहित पड़ोसी देश बांग्लादेश, अफगानिस्तान आदि देशों के लोगों से भी जिहाद के बारे में चर्चा करता था। एटीएस के हाथ यह भी सबूत लगे हैं कि इनामुलहक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल के माध्यम से जिहाद संबंधित वीडियो प्रसारित कर लोगों को जिहाद के लिए भी प्रेरित कर रहा था।