गिरिडीह: ट्रक ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को मारा टक्कर, SI विनय हांसदा की मौत,तीन पुलिसकर्मी जख्मी
गिरिडीह मधुपुर मेन रोड NH-114A बेंगाबाद के पास रातडीह में शनिवार देर रात रोड एक्सीडेंट में SI विनय हांसदा की मौत हो गई है। तीन पुलिसकर्मियों समेत चार लोग जख्मी हो गये।रातडीह में गैस सिलेंडर लदे ट्रक द्वारा पेट्रोलिंग गाड़ी में पीछे से टक्कर मारने के कारण हादसा हुआ है।
गिरिडीह। गिरिडीह-देवघर मेन रोड NH-114A बेंगाबाद पुलिस स्टेशन एरिया के रातडीह में शनिवार देर रात रोड एक्सीडेंट में SI विनय हांसदा की मौत हो गई है। तीन पुलिसकर्मियों समेत चार लोग जख्मी हो गये।रातडीह में गैस सिलेंडर लदे ट्रक द्वारा पेट्रोलिंग गाड़ी में पीछे से टक्कर मारने के कारण हादसा हुआ है।
बेंगाबाद पुलिस स्टेशन केपुलिसकर्मी पेट्रोलिंग गांड़ी से SI विनय को उनके रातडीह स्थित किराये के घर लेने गयी थी। जैसे ही SI गाड़ी पर बैठने लगे तभी मधुपुर की ओर से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने पेट्रोलिंग गाड़ी में टक्कर मार दी। दुमका निवासी एसआइ विनय हांसदा की मौके पर ही मौत हो गई। उनका सिर गाड़ी के गेट से टकराकर कट गया। इस दुर्घटना में तीन जवान जख्मी हो गये।ट्रक पेट्रोलिंग गाड़ी को लगभग 30 मीटर दूर तक घिसटता ले गया। इस दौरान फुटपाथ पर सो रही शकुंतला देवी भी चपेट में आ गईं। महिला के दोनों पैर में गंभीर चोट लगी है।हादसे में पेट्रोलिंग गाड़ी पर सवार कांस्टेबल नागेंद्र कुमार, नवीन कुमार और ड्राइवर संजय कुमार जख्मी हो गये। घटना की जानकारी पर बेंगाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।
10 माह पूर्व हुई थी विनय की शादी, इसी माह बनने वाले हैं पिता
दुमका जिला के टोंगरा के सुंदर मोहन गांव के निवासी विनय हांसदा 2018 बैच एसआइ थे। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके पिता उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रेलवे इंजीनियर हैं। एसआइ विनय की शादी वर्ष 2020 के नवंबर माह में देवघर जिला के मधुपुर की जया कुमारी के साथ हुई थी। उनके घर में इसी माह किलकारी गूंजने वाली है। बच्चे की किलकारी सुनने से पहले ही विनय हादसे का शिकार हो गये।