गिरिडीह: सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने की साजिश विफल, 20 किलो का आइइडी बम बरामद

नक्सल प्रभावित गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को उड़ाने की एक बड़ी साजिश विफल हो गई है। पुलिस व सीआरपीएफ ने ज्वाइंट एलआरपी के दौरान सावधानी बरतते हुए रास्ते में लगाये गये 20 किलो आइइडी बम बरामद किया है।

गिरिडीह: सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने की साजिश विफल, 20 किलो का आइइडी बम बरामद

गिरिडीह। नक्सल प्रभावित गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को उड़ाने की एक बड़ी साजिश विफल हो गई है। पुलिस व सीआरपीएफ ने ज्वाइंट एलआरपी के दौरान सावधानी बरतते हुए रास्ते में लगाये गये 20 किलो आइइडी बम बरामद किया है। ऑपरेशन में सीआरपीएफ कमांडेंट भारत भूषण जखमोला, सहायक कमांडेंट अजय कुमार, भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सहित पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

नक्सलियों ने भेलवाघाटी पुलिस स्टेशन एरिया के गुनियाथर गांव स्थित राणा टोला सड़क से थोड़ी दूर जमीन लगभग 20 किलो का आइइडी बम सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के ज्वाइंट एलआरपी के रास्ते लगाया था। पुलिस व सीआरपीएफ के ज्वाइन एलआरपी के दौरान विस्फोट कर सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने की प्लानिंग थी। लेकिन एलआरपी के दौरान लगभग 20 किलो का आइडी बम बरामद किया गया। बोर्डर एरिया के इलाकों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने वहां आईडी बम लगाया था।

बम को किया गया डिफ्युज

भेलवाघाटी पुलिस स्टेशन ऑफिसर इंचार्ज प्रशांत कुमार ने बताया नक्सली गतिविधियों को लेकर पुलिस व सीआरपीएफ की ओर से संयुक्त रूप से एलआरपी चलाया जा रहा था। इस दौरान राणा टोला के पास सड़क के किनारे लगभग 15 मीटर दूर जमीन में गाड़ा हुआ लगभग 20 किलो का आईडी बम बरामद किया गया।बीडीडीएस टीम ने बम को डिफ्युज कर दिया गया है।

नक्सली मतलु तुरी का हाथ

पुलिस के अनुसार नक्सली कमांडर मतलु तुरी के दस्ता ने बम गाड़ कर रखा था। मामले में मतलु तुरी सहित दस्ता में शामिल सभी नक्सलियों विरुद्ध एफाइआर दर्ज की गयी है।