गुमला: इंटर स्टेट पशु तस्कर सरगना नईम का पुलिस अफसरों व सफेदपोशों से कनेक्शन! पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल
गुमला जिले की बसिया पुलिस ने पशु तस्करी गैंग के इंटर स्टेट सरगना नईम अंसारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में नईम ने कई बड़े सफेदपोश व पुलिस अफसरों से संपर्क की बात कहा है।
गुमला।बसिया पुलिस ने पशु तस्करी गैंग के इंटर स्टेट सरगना नईम अंसारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में नईम ने कई बड़े सफेदपोश व पुलिस अफसरों से संपर्क की बात कहा है।
नईम रांची जिले के बेड़ो पुलिस स्टेशन एरिया के हाठू गांव का रहने वाला है। नईम रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला का सबसे बड़ा पशु तस्करी गैंग का सरगना है। नईम का पशु तस्करी का लिंक झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ से लेकर बंगाल एवं बांग्लादेश तक है। बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि कुरकुरा पुलिस 10 माह से नईम अंसारी को खोज रही थी। वह हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था।
गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली कि नईम हाठू गांव में आया हुआ है। पुलिस गांव में रेड कर नईम को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में नईम अंसारी ने पशु तस्करी एवं संलिप्त लोगों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। उससे पूछताछ में मिली जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है।
राजनेता व पुलिसकर्मियों का लिया नाम
नईम अंसारी ने पशु तस्करी में शामिल कई लीडर और पुलिस अफसरों का नाम लिया है। सिमडेगा जिला के किस पुलिस अफसर व स्टाफ को पैसा पहुंचाता था. उसका नाम भी बताया है। कई बड़े नेताओं का भी नाम लिया है जो उससे हर महीने नईम से पैसा लेते थे।