गुमला: डुमरी में नाबालिग से छह युवकों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने पांच को किया अरेस्ट
झारखंड के गुमला जिले के डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया की उदनी पंचायत क्षेत्र के एक गांव में 16 साल की नौवी की छात्रा के साथ गांव के छह युवकों ने गैंगरेप किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
गुमला। झारखंड के गुमला जिले के डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया की उदनी पंचायत क्षेत्र के एक गांव में 16 साल की नौवी की छात्रा के साथ गांव के छह युवकों ने गैंगरेप किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
झारखंड: सरायकेला में पुलिस को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम, कुचाइ काडेरंगो पहाड़ी से 15 कूकर बम बरामद
तमिलनाडु में करते हैं काम पीड़िता के माता-पिता
बताया जाता है कि पीड़िता के माता और पिता तमिलनाडु में काम करते हैं। स्कूल बंद होने के कारण पीड़िता अपने बड़े पिताजी के घर पर गई थी। वह सोमवार को वह अपनी एक सहेली और एक रिश्तेदार के साथ लातेहार जिला स्थित सुगा बांध घूमने गई थी। रिश्तेदार युवक ने घूमने के बाद शाम को छात्रा को उसके बड़े पिता के घर पर पहुंचाकर वापस अपने घर लौट गया था। फिर कुछ देर के बाद छात्रा के मोबाइल पर एक नए नंबर से फोन आया। छात्रा को घर पहुंचाने वाले युवक के माध्यम से फोन कर कहा गया कि उसकी बाइक खराब हो गई है। उसने मदद के लिए पीड़िता को बुलाया। इस सूचना के बाद छात्रा पास के जंगल के किनारे अपने रिश्तेदार से मिलने गई, तो पता चला कि गांव के ही छह सात युवक उसके रिश्तेदार को मारपीट कर फोन करवा रहे थे। वह रिश्तेदार युवक पर छात्रा को वहां बुलाने के लिए दबाव डाल रहे थे।
सभी युवकों ने बारी-बारी से किया रेप,जान से मारने की दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि उसके पहुंचने के बाद गांव के युवकों ने मिलकर उसके रिश्तेदार युवक को मारपीट कर वहां से भगा दिया। इसके बाद उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। सभी युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। वह मदद के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन कोई बचाव के लिए नहीं आया। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने कहा कि अगर यह बात उसने किसी से बताई तो उसकी हत्या कर देंगे। पीड़िता बुरी तरह से डर गई थी। वहां से जब घर लौटी तो उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
पीड़िता ने बाद में घटना की जानकारी अपने रिश्तेदार युवक को दी। उसी के साथ बुधवार को सुबह वह डुमरी पुलिस स्टेशन पहुंच घटना की जानकारी दी। सूचना पर एसडीपीओ सिरिल मरांडी के नेतृत्व में डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।