RBI का बड़ा अलर्ट: देवघर बना देश का पहला बैंकिंग साइबर फ्रॉड हॉट स्पॉट, रोजाना 30 लाख की ठगी!
RBI ने देवघर को देश का पहला बैंकिंग साइबर फ्रॉड हॉट स्पॉट घोषित किया। EDD जांच में रोज़ाना 30 लाख की ठगी और 50–60 बैंक खाते फ्रीज होने का खुलासा।
देवघर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने झारखंड के देवघर जिले को देश का पहला बैंकिंग साइबर फ्रॉड हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। आरबीआई की ओर से एन्हांस्ड ड्यू डिलिजेंस (EDD) के तहत कराई गई गहन जांच में देवघर को बैंकिंग लेन-देन के लिहाज से हाई रिस्क एरिया पाया गया है।
यह भी पढ़ें: झारखंड: 64 इंस्पेक्टर प्रमोशन से बने DSP, सात माह बाद भी पोस्टिंग नहीं; दो रिटायर, चार आज होंगे सेवानिवृत्त
EDD जांच में क्या सामने आया?
EDD जांच के दौरान देवघर में साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिपोर्ट में सामने आया है कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे बैंक खाते संचालित हो रहे हैं, जिनका लेन-देन पैटर्न बेहद संदिग्ध है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि कई नए खुले खातों में अचानक भारी रकम का ट्रांजेक्शन किया गया, जिन्हें म्यूल अकाउंट (Money Mule Accounts) के रूप में चिन्हित किया गया है।
रोज़ाना 30 लाख की ठगी, 50–60 खाते फ्रीज
सूत्रों के अनुसार देवघर से संचालित साइबर फ्रॉड के ज़रिये देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतिदिन करीब 30 लाख रुपये की ठगी की जा रही है।हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देवघर में विभिन्न बैंकों के 50 से 60 खाते प्रतिदिन देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस द्वारा फ्रीज किए जा रहे हैं।
RBI का सख्त निर्देश, नये खाते खोलने पर शिकंजा
साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए RBI ने देवघर में कार्यरत सभी बैंकों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।
इसके तहत:
नये बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया को और सख्त किया गया है
साइबर फ्रॉड प्रभावित इलाकों में गहन जांच के बाद ही खाता खोलने की अनुमति
ग्राहकों के KYC और ट्रांजेक्शन पैटर्न पर कड़ी निगरानी
SBI ने CSP से खाता खोलने पर लगाई रोक
एसबीआई देवघर के रीजनल मैनेजर प्रशांत कुमार झा ने बताया कि EDD जांच में कई खातों का लेन-देन संदिग्ध पाया गया है।
ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए:
कस्टमर सर्विस पॉइंट (CSP) को सीधे खाता खोलने से रोक दिया गया है
अब ब्रांच मैनेजर की अनुमति के बाद ही नया खाता खोला जायेगा
देवघर बना साइबर सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिकता
RBI की इस घोषणा के बाद देवघर देश की साइबर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गया है। आने वाले दिनों में बैंकिंग नियमों को और सख्त करने के साथ-साथ पुलिस व साइबर सेल की सक्रियता भी बढ़ाई जा सकती है।






