दुमका में गुंडा राज- जामा MLA सीता सोरेन ने ट्वीट कर गवर्नमेंट पर साधा निशाना, बीजेपी एमपी का हमला
सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और जेमएम महासचिव सीता सोरेन ने ट्वीट कर झारखंड सरकार पर जाने-अनजाने में निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा -दुमका में गुंडों की समानांतर सरकार चल रही है। हालांकि बाद में सीता ने अपने ट्वीट कर डिलिट कर दिया। इस मुद्दे पर एमएलए सीता सोरेन से पक्ष लेने के लिए कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
- कुछ ही देर में जेएमएम महासचिव ने डिलीट कर दिया ट्वीट
दुमका। सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और जेमएम महासचिव सीता सोरेन ने ट्वीट कर झारखंड सरकार पर जाने-अनजाने में निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा -दुमका में गुंडों की समानांतर सरकार चल रही है। हालांकि बाद में सीता ने अपने ट्वीट कर डिलिट कर दिया। इस मुद्दे पर एमएलए सीता सोरेन से पक्ष लेने के लिए कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
तेजस्वी-तेजप्रताप में सुलह कराने राबड़ी पहुंचीं पटना, खड़ी रहीं घर के बाहर पर बड़े बेटे ने नहीं की मुलाकात
सीता के ट्वीट डिलिटी करने से पहले ही कई लोगों ने स्क्रीनशाट ले लिया। अब यह ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल है। इसे लेकर दुमका के बीजेपी एमपी सुनील सोरेन ने सीता सोरेन को घेरा है। उन्होंने कहा है-अगर सही में दुमका में गुंडाराज है तो ट्वीट करने के बजाय सीता को जेएमएम एमएलए से इस्तीफा देना चाहिए।
यह है मामला
दुमका में इलिगल स्टोन माइनिंग के खिलाफ एमएलए सीता सोरेन मुखर रही है। वे दुमका जिले के जामा विधानसभा क्षेत्र से एमएलए हैं। जामा विधानसभा के रामगढ पुलिस स्टेशन एरिया के अंतर्गत पत्थर लदे ट्रक की चेपट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद सीता ने ट्वीट कर दुमका जिला प्रशासन पर हमला बोला। ट्विटर पर लिखा- दुमका में गुंडों की समानांतर सरकर है। रामगढ़ प्रखंड में ट्रकों द्वारा ओवरलोड और अवैध तस्करी के कारण आये दिन घटनाएं होती रहती है। रामगढ के इटबंधा में ट्रक की चपेट आने से एक व्यक्ति की मौत दुमका में पुलिस प्रशासन के संरक्षण में गुंडों का समानांतर सरकार चलने की ओर इशारा कर रहा है। दुमका में प्रशासन ने गुंडों के सामने घुटने टेक दिये हैं।
सीता के ट्वीट पर एमपी सुनील ने साधा निशाना
सीता सोरेन के ट्वीट पर दुमका एमपी सुनील सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर हमला बोला है। एमपी ने कहा कि सभी सोरेन परिवार के सदस्य हैं और आपस में मिले हुए हैं। अगर सही में गुंडाराज है तो सीता सोरेन को ट्वीट करने के बजाए इस्तीफा विधानसभा से दे देना चाहिए।