रांची: AK56 समेत कई आर्म्स बरामद, आठ उग्रवादी अरेस्ट

रांची पुलिस ने कांके पुलिस स्टेशन के बोड़ेया चौक के समीप कोयला कारोबारी बबलू कुमार मुंडा पर हमले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि हमले में टीपीसी सुप्रीमो भिखन गंझू का हाथ है। उसने ही हमला के लिए आरोपियों को एक 56 रायफल उपलब्ध कराई थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से असाल्ट रायफल और पिस्टल के अलावा 1.62 लाख रुपये, सूमो गोल्ड वाहन, स्कार्पियो, दस मोबाइल फोन, बुलेट समेत दो बाइकऔर एक कार बरामद किया गया है।

रांची: AK56 समेत कई आर्म्स बरामद, आठ उग्रवादी अरेस्ट
  • TPC उग्रवादी भीखन गंझू ने रची थी कोल बिजनसमैन बबलू व प्रेम सागर मुंडा के मर्डर की साजिश

रांची। पुलिस ने कांके पुलिस स्टेशन के बोड़ेया चौक के समीप कोयला कारोबारी बबलू कुमार मुंडा पर हमले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि हमले में टीपीसी सुप्रीमो भिखन गंझू का हाथ है। उसने ही हमला के लिए आरोपियों को एक 56 रायफल उपलब्ध कराई थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से असाल्ट रायफल और पिस्टल के अलावा 1.62 लाख रुपये, सूमो गोल्ड वाहन, स्कार्पियो, दस मोबाइल फोन, बुलेट समेत दो बाइकऔर एक कार बरामद किया गया है।

दुमका में गुंडा राज- जामा MLA सीता सोरेन ने ट्वीट कर गवर्नमेंट पर साधा निशाना, डिलीट किया ट्वीट,‍बीजेपी एमपी का हमला

पुलिस का दावा है कि10 लाख के इनामी टीपीसी उग्रवादी भीखन गंझू ने नीरज भोक्ता के माध्यम बबलू मुंडा पर जानलेवा हमला व प्रेम सागर मुंडा के मर्डर की साजिश रची थी। पुलिस ने इस घटना में शामिल आठ उग्रवादियों इरफान अंसारी, अफरोज अंसारी, एजाज अंसारी, अरसद अली,अब्दुल्ला आलम, एकरामुल अंसारी, जसीम खान और मैनुल अंसारी को अरेस्ट किया है।  उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एके 56, तीन पिस्टल, 10 गोली, 1.62 लाख रूपया समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला 
कांके पुलिस स्टेशन एरिया के बोड़ेया में पिछले 29 सितंबर को कोल बिजनसमैन बबलू सागर मुंडा पर जानलेवा हमला हुआ था। फायरिंग की इस घटना में बबलू सागर मुंडा का प्राइवेट बॉडीगार्ड अजय सोमर घायल हुआ था। बबलू मुंडा को गोली नहीं लगी थी। वह बाल-बाल बच गये।इससे पहले वर्ष 2020 की तीन मार्च को बबलू सागर मुंडा के भाई प्रेम सागर मुंडा पर हमला हुआ था। मोरहाबादी मैदान स्थित होटल पार्क प्राइम के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर मर्डर कर दी थी।
टीपीसी उग्रवादी भीखन गंझू ने मुहैया कराया था एके 56
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इरफान के स्कॉर्पियो के पिछले दरवाजा के पैनल के अंदर खाली जगह में एक एके-56 हथियार छिपाकर रखा गया था। इ पुलिस ने बरामद किया। इरफान ने बताया कि यह आर्म्सटीपीसी उग्रवादी भीखन गंझू ने मुहैया कराया था। दो फूल मैगजीन जिसमें 30 चक्र गोली व तीन पिस्टल घटना को अंजाम देने के लिए दिय गया था। नीरज भोक्ता नाम के व्यक्ति के माध्यम से पांच लाख रूपया इरफान को और पांच लाख रूपया अफरोज को दिया गया था।
लातेहार से बुलाया गया था शूटर 
इरफान के कहने पर ही राजू उर्फ एजाज के द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए लातेहार के चंदवा से शूटर को बुलाया गया था। शूटर को लाने और ले जाने के लिए इरफान की स्कॉर्पियो इस्तेमाल की गयी थी। राजू की निशानदेही पर शूटर अब्दुल्ला आलम, अरशद अली को इरफान के घर के पास से अरेस्ट किया ग। प्रेम सागर मुंडा मर्डर मामले में भी भीखन गंझू, नीरज भोक्ता, इरफान अंसारी और अफरोज अंसारी की संलिप्तता पायी गई है। इस घटना में शामिल अन्य क्रिमिनलों की पहचान हो गयी है।