हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने DC-SSP के साथ की बैठक, कहा-एक पखवाड़े में धनबाद पुलिस का स्वरूप बदल जायेगा

झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर सह जिला के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए कि आम लोग पुलिस का सम्मान करें। पुलिस भी आम लोगों का सम्मान करें। क्रिमिनलों में पुलिस का भय होना चाहिए। 98% लोगों को पुलिस पर विश्वास है।  

हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने DC-SSP के साथ की बैठक, कहा-एक पखवाड़े में  धनबाद  पुलिस का स्वरूप बदल जायेगा

धनबाद। झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर सह जिला के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए कि आम लोग पुलिस का सम्मान करें। पुलिस भी आम लोगों का सम्मान करें। क्रिमिनलों में पुलिस का भय होना चाहिए। 98% लोगों को पुलिस पर विश्वास है।  

धनबाद: चिटाही धाम में रामराज मंदिर के सामने दो पक्ष में मारपीट, दो जख्मी, MLA ढुल्लू महतो पर लगा आरोप

श्री गुप्ता ने पुलिस लाइन में डीसी-एसएसपी व जिले के पुलिस अफसरों के साथ आयोजित बैठक के बाद कही। मिनिस्टर ने कहा कि बैठक के दौरान पुलिस विभाग की समस्या, कमी और खामी की समीक्षा की गई। जर्जर थाना भवनों को ठीक करने, डीएमएफटी फंड से थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने व वायरलेस सेट खरीदने का आग्रह डीसी से किया गया है। बैठक के दौरान क्राइम कंट्रोल पर विशेष चर्चा की गई। कोयला चोरी, बालू चोरी, बच्चों में नशाखोरी, जुआखोरी सहित अन्य प्रकार के क्राइम पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पुलिस का मनोबल ऊंचा किया। परिणामस्वरूप एक पखवाड़े में धनबाद पुलिस का बदला हुआ स्वरुप देखने को मिलेगा।

बैठक में डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, सिटी एसपी आर रामकुमार, रूरल एसपी रेष्मा रमेशन, एएसपी मनोज स्वर्गियरी सहित सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार उपस्थित थे।
SNMMC एवम सदर होगा अपग्रेड, क्राइम होगा कंट्रोल

बन्ना गुप्ता ने कहा कि क्राइम कंट्रोल की दिशा में कड़े कदम उठाये जायेंगे। राज्य सहित जिले का सर्वांगीण विकास किया जायेगा। लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत बनाया जायेगा। लोगों को बेहतर मौलिक अधिकार देने के लिए कारगर कदम उठायें जायेगे। धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज सर्किट हाउस में डीसी, एसएसपी, डीडीसी, एसडीओ, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तथा प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय मुद्दों पर बैठक करने के बाद बताई।

उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) को विभिन्न मेडिकल इक्विपमेंट लगाने के लिए 7.5 करोड़ रुपए की राशि दी है। इसी प्रकार सदर अस्पताल के विकास के लिए पहले ही आठ करोड़ रूपये दिये गये हैं। जिले में एक ट्रॉमा सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। जहां अधिक दुर्घटनाएं होती है वैसे सात स्थानों पर ब्लड सेपरेशन मशीन स्थापित किया जायेगा। जिससे रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स, ब्लड प्लाज्मा और प्लेटलेट्स को अलग करने की सुविधा होगी। मिनिस्टर ने कहा कि जिले में ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने के लिए अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। पूर्व में आवंटित बजट की राशि को खर्च करने पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। 1600 से अधिक चिकित्सकों की भर्ती की गई है। प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। एएनएम, जीएनएम का मानदेय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।बैठक में डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि कुमार सिंह, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, एक्स मिनिस्टर मन्नान मल्लिक व  जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।

हेल्थ मिनिस्टर ने अशोक सिंह ने मांगा ट्रामा सेंटर 

हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के धनबाद पहुंचने पर जिप सदस्य सह कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने जोरदार स्वागत किया। अशोक सिंह ने हेल्थ मिनिस्टर को ज्ञापन सौंपा। आने वाले बजट में धनबाद में एक ट्रामा सेंटर का निर्माण कराने का आग्रह किया। अशोक सिंह ने कहा कि 29 लाख की आबादी वाले धनबाद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। एक्सप्रेस वे होने के कारण यहां आये दिन एक्सीडेंट होती रहती है। इसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। अशोक सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में एक भी ट्रामा सेंटर नहीं होने के कारण बेहतर इलाज नहीं हो पाता है। आने वाले बजट सत्र में धनबाद में ट्रामा सेंटर का निर्माण हो उसके लिए बजट का प्रावधान किया जाए।

 हेल्थ मिनिस्टर मीडिया से बातचीत में  कहा कि क्षेत्रीय भाषा को लेकर विवाद बेवजह किया जा रहा है। उन्होंने भोजपुरी में बोलते हुए कहां की भोजपुरी, मगही, अंगिका का समर्थन किया है। हिंदी को राजभाषा बनाने की बात कही है।