SAIL में अवकाश यात्रा भत्ता लागू, BSL समेत देश के 56 हजार स्टाफ को मिलेगा लाभ

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के स्टाफ को अवकाश यात्रा भत्ता का लाभ मिलेगा। इस योजना को एक अप्रैल, 2021 से बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की सभी इकाई में एक साथ लागू कर दिया गया है। इससे कंपनी में काम करने वाले लगभग 56 हजार स्टाफ लाभांवित होंगे। 

SAIL में अवकाश यात्रा भत्ता लागू, BSL समेत देश के 56 हजार स्टाफ को मिलेगा लाभ
  • Steel Authority of India Limited के सभी ग्रेड के कर्मियों को एक समान राशि दी जायेगी

बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के स्टाफ को अवकाश यात्रा भत्ता का लाभ मिलेगा। इस योजना को एक अप्रैल, 2021 से बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की सभी इकाई में एक साथ लागू कर दिया गया है। इससे कंपनी में काम करने वाले लगभग 56 हजार स्टाफ लाभांवित होंगे। 
सेल मैनजमेंट अपने कर्मियों को ब्लॉक ईयर 2021-23 के लिए लीव ट्रेवल अलाउंस (LTA) देने जा रही है। जहां सेलकर्मियों के साथ उनके आश्रित स्वजनों को उनके होम स्टेट के यात्रा के लिए राशि का पेमेंट कंपनी करेगी।

सभी स्टाफ को मिलेगी एक समान राशि

सेल के सभी ग्रेड के स्टाफ को एक समान राशि दी जायेगी। इसके लिए स्टाफ को  संबंधित विभाग में एलटीए का फॉर्म जमा करना होगा। दस तारीख से पूर्व फॉर्म जमा करने वाले आवेदकों को राशि का भुगतान मई के वेतन के साथ कर दिया जायेगा।  इसके बाद फॉर्म जमा करने वालों को राशि जून में दी जायेगी। आवेदक जैसे-जैसे फॉर्म जमा करते जायेंगे, उनकी भत्ता राशि के भुगतान की प्रक्रिया मार्च 2023 तक चलती रहेगी।

अवकाश यात्रा भत्ता की नियम व शर्त

प्रति कर्मचारी एक ब्लॉकर्केयर में एक बार ही योजना का लाभ ले सकते हैं।
संयंत्र कर्मी के साथ उनकी पत्नी व दो बच्चों को ही मिलेगा अवकाश यात्रा भत्ता का लाभ।
पांच साल से कम आयु के बच्चों को आधा व उससे ऊपर की आयु पर पूरा ट्रेन टिकट का मिलेगा खर्च।
जिनकी नौकरी पांच साल पूरी नहीं हुई है उन्हें स्लीपर क्लास तथा पांच साल से ऊपर नौकरी वालों को सेकंड एसी का मिलेगा किराया।
होम टाउन के एवज में 750 किमी की यात्रा करने का होगा अधिकार।
एलटीए का लाभ के लिए तीन दिन की मिलेगी छुट्टी।
विभाग में यात्रा टिकट का दावा प्रस्तुत करने पर आश्रित माता-पिता को भी मिलेगा योजना का लाभ।
एलटीए के मद में चार लोगों को 12 हजार व उससे कम को आठ से नौ हजार रुपये का होगा भुगतान।