रांची: गुमशुदा की तलाश के लिए परिजनों ने सिटी एसपी ऑफिस में चिपकाया पोस्टर
रांची पुलिस गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में रूचि नहीं दिखा रही है। कंपलेन के बावजूद धुर्वा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज नहीं किया गया है। लोकल पुलिस स्टेशन धुर्वा की ओर से लापता व्यक्ति की तलाश में सुनवाई नहीं होने पर परिजन सिटी एसपी ऑफिस में ही पोस्टर चिपका दिया।
- परिजनों का आरोप धुर्वा पुलिस स्टेशन के पुलिस अफसरों का व्यवहार सही नहीं
- कंपलेन के बावजूद गुमशुदगी का मामला दर्ज नहीं किया गया
- पुलिस पर मामले में अनदेखी के आरोप
रांची। रांची पुलिस गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में रूचि नहीं दिखा रही है। कंपलेन के बावजूद धुर्वा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज नहीं किया गया है। लोकल पुलिस स्टेशन धुर्वा की ओर से लापता व्यक्ति की तलाश में सुनवाई नहीं होने पर परिजन सिटी एसपी ऑफिस में ही पोस्टर चिपका दिया।
राजधानी रांची के धुर्वा पुलिस स्टेशन एरिया के सिठियो बस्ती के रहने वाले अख्तर हुसैन 23 मार्च से लापता हैं। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की,हालांकि अब तक उसका कहीं पता नहीं चला है। इसके बाद परिजन धुर्वा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो पुलिस अफसरों का व्यवहार सही नहीं रहा। गुमशुदगी का मामला भी दर्ज नहीं किया गया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर मामले में अनदेखी के आरोप लगाते हुए अनहोनी की आशंका जतायी है। आरोप है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
परिजनों ने लापता अख्तर हुसैन के बारे में पता लगाने के लिए गुमशुदगी की तलाश के नाम से एक पोस्टर भी बनाया है। इसे कई जगहों पर चिपकाया गया है। पुलिस से मदद नहीं मिलने पर परिजन सिटी एसपी ऑफिस पहुंचे और पोस्टर चिपका दिया। परिजनों का कहना है कि इस उम्मीद से इस पोस्टर चिपकाया है कि अफसर पोस्टर देख पाएं और गुमशुदा व्यक्ति को ढूंढ पाएं।