गुमला में IED ब्लास्ट, ग्रामीण की मौत, दहशत

गुमला जिले के बिशुनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कसमार के जुड़वानी गांव में माओवादियों द्वारा प्लांट किये गये आइईडी के ब्लास्ट में बुधवार की शाम ग्रामीण बुधु निगेसिया की मौत हो गई। 

गुमला में IED ब्लास्ट, ग्रामीण की मौत, दहशत

गुमला। जिले के बिशुनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कसमार के जुड़वानी गांव में माओवादियों द्वारा प्लांट किये गये आइईडी के ब्लास्ट में बुधवार की शाम ग्रामीण बुधु निगेसिया की मौत हो गई। 
जोरदार आवाज होने के कारण ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। इस घटना केबाद कुछ ग्रामीण हिम्मत जुटा कर जंगल की ओर गये और सावधानी से बुधु नगेसिया की बॉडी उठाकर रात को गांव तक लाया। घट की जानकारी बिशुनपुर पुलिस को दी। ग्रमीणों की सूचना मिलने के बाद भी  रात होने के कारण बिशुनपुर पुलिस जंगल नहीं गई।थाना प्रभारी सदानंद सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पहुंची।

उल्लेखनीय है कि आइईडी ब्लास्ट होने के कारण पूर्व में भी एक ग्रामीण का पांव उड़ गया था।  पुलिसकर्मी की मौत भी हुई थी। बताया जाता है कि  कि माओवादी व पुलिस के बीच कार्रवाई संघर्ष में हमेशा गांव के बेकसूर लोगों की जान जा रही है। पुलिस माओवादियों के खिलाफ जंगलों में अभियान चला रही है। माओवादी अपने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जंगल के चारों ओर आइईडी बम लगा दे रहे हैं। इसकी चपेट में आने से आए दिन ग्रामीणों की मौत हो रही है।