IIT ISM Dhanbad: एनुअल एलुमनी मीट ‘बसंत में जुटे 70 एक्स स्टूडेंट, पांच हुए सम्मानित
IIT ISM धनबाद में एनुअल एलुमनी मीट ‘बसंत 2023’ में विवार 70 एक्स स्टूडेंट पहुंचे। एक्स स्टूडेंट ने इस दौरान अपने अकादमिक करियर के सुनहरे पुराने दिनों को याद किया। सभी एक्स स्टूडेंट ने कैंपस में भ्रमण कर अपनी यादों को ताजा किया। इस दौरान अपने सहपाठियों, दोस्तों के साथ इनडोर और आउटडोर खेल खेलना, हॉस्टल के मेस के व्यंजनों आदि की चर्चा की।
- विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित
धनबाद। IIT ISM धनबाद में एनुअल एलुमनी मीट ‘बसंत 2023’ में विवार 70 एक्स स्टूडेंट पहुंचे। एक्स स्टूडेंट ने इस दौरान अपने अकादमिक करियर के सुनहरे पुराने दिनों को याद किया। सभी एक्स स्टूडेंट ने कैंपस में भ्रमण कर अपनी यादों को ताजा किया। इस दौरान अपने सहपाठियों, दोस्तों के साथ इनडोर और आउटडोर खेल खेलना, हॉस्टल के मेस के व्यंजनों आदि की चर्चा की।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: ट्रेन में मदद के नाम पर सामान टपाने वाले बिहार के चार शातिर क्रिमिनल अरेस्ट
किया गया सम्मानित
बसंत 2023 में पांच प्रमुख एक्स स्टूडेंट को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। पांचों को IIT ISM के डायरेक्टर प्रो. राजीव शेखर से प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार मिला। इंस्टीच्युट के पेनमैन ऑडिटोरियम में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इन एक्स स्टूडेंट में वीरेंद्र कुमार अरोड़ा (1966 बैच के बीटेक (खनन) इंजीनियरिंग पासआउट) को उत्कृष्ट योगदान के लिए नागेंद्र कुमार मेमोरियल पुरस्कार दिया गया। श्री अरोड़ा करमचंद थापर एंड ब्रदर्स (कोयला बिक्री) के चीफ एडवाइजर हैं। वहीं विनय कुमार दीवान, बीटेक (माइनि्ंग) इंजीनियरिंग 1969 बैच को उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए उद्यमिता पुरस्कार मिला। डॉ श्रीकांत मिश्रा बीटेक, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग (1981 बैच), तकनीकी निदेशक, जियो एनर्जी मॉडलिंग एंड एनालिटिक्स, बैटल मेमोरियल इंस्टीट्यूट, कोलंबस यूएसए को रिसर्च एंड एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। डॉ प्रेम सागर मिश्रा, बीटेक, माइनिंग इंजीनियरिंग (1967 बैच), साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) के सीएमडी को भास्कर भट्टाचार्जी मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया गया। 2010 बैच की बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) पास आउट स्वाति पांडे को युवा पूर्व छात्र अचीवर पुरस्कार प्रदान किया गया।
विनय प्रकाश, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक और अदाणी नेचुरल रिसोर्सेस को समाज सेवा के लिए डायरेक्टर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था। टाटा स्टील के न्यू मैटेरियल बिजनेस के उपाध्यक्ष डॉ. देबाशीष भट्टाचार्जी को लौह और इस्पात उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए बसंत सम्मान-2023 प्रदान किया गया।