IND vs OMN: वर्ल्ड चैंपियन भारत को ओमान ने छकाया, 21 रनों से मिली जीत, संजू सैमसन का अर्धशतक, कलीम-मिर्जा ने किया कमाल
भले ही जीत भारत की झोली में आई हो, लेकिन ओमान ने खेल की असली तस्वीर बदल दी। भारत सुपर-4 में अजेय रहते हुए पहुंच चुका है, लेकिन यह जीत उसे आने वाले मुकाबलों से पहले चेतावनी भी दे गई है।

अबू धाबी। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया भले ही विजयी राह पर है, लेकिन शुक्रवार को खेले गए मुकाबले ने भारतीय फैंस की धड़कनें तेज कर दीं। वर्ल्ड नंबर-20 मानी जाने वाली ओमान क्रिकेट टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन भारत को जमकर टक्कर दी और पूरे 40 ओवर खेलकर सिर्फ 21 रनों से मैच गंवाया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : CID-ACB से DGP अनुराग गुप्ता हटे, रांची के SSP बने राकेश रंजन, 30 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान ने 4 विकेट पर 167 रन बनाए और फैंस का दिल जीत लिया। भारतीय बल्लेबाजों में संजू सैमसन (56 रन, 45 गेंद) सबसे सफल रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, ओमान से आमिर कलीम (64 रन, 46 गेंद) और हम्माद मिर्जा (51 रन, 35 गेंद) ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं। टीम इंडिया की गेंदबाजी का हाल यह रहा कि कुल आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन केवल चार ही विकेट हासिल हो पाए। कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा को एक-एक सफलता मिली।
पावरप्ले में ओमान का जलवा
भारतीय गेंदबाज शुरुआती ओवरों में बेअसर साबित हुए। ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह (32 रन) और कलीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 44 रन जोड़ दिए। इसके बाद कुलदीप ने जतिंदर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलायी।
कलीम-मिर्जा की साझेदारी ने बढ़ाई धड़कनें
कप्तान के आउट होने के बाद कलीम और मिर्जा ने भारतीय गेंदबाजी पर आक्रामक रुख अपनाया। दोनों ने मिलकर 93 रनों की साझेदारी की। मिर्जा ने कुलदीप यादव के एक ही ओवर में लगातार दो छक्के जड़ सबको हैरान कर दिया। हालांकि पंड्या ने दोनों का अंत कर भारत को राहत दिलायी।
भारतीय बल्लेबाजी – संजू ने संभाली पारी
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। लेकिन अभिषेक शर्मा (38 रन) और संजू सैमसन ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। हार्दिक (1 रन), दुबे (5 रन) और तिलक वर्मा (29 रन) बड़े शॉट खेलते हुए आउट हो गए। आखिरी में हर्षित राणा ने नाबाद 13 रन जोड़ टीम का स्कोर 188 तक पहुंचाया।
पावरप्ले में भारत ने एक विकेट के 60 रन जोड़ लिए थे जो शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इसी बीच जितेन रमननंदी ने अभिषेक की पारी का अंत कर दिया। वह 15 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाने में सफल रहे। हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर आउट हो गये। अक्षर पटेल ने कुछ देर संजू का साथ दिया। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर आमिर ने अक्षर की पारी का भी अंत कर दिया। वह 13 गेंदों पर 26 रन ही बना सके।
भारत ने अगला विकेट शिवम दुबे के रूप में खोया जो पांच रन ही बना सके। तिलक वर्मा ने भी कुछ हाथ दिखाए, लेकिन वह भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जितेन का शिकार बने। उनके बल्ले से निकले 18 गेंदों पर 29 रन। तिलक से पहले संजू की पारी का भी अंत हो गया था। वह 45 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के मारकर 56 रन बनाने में सफल रहे। अर्शदीप सिंह के रूप में भारत ने अपना आठवां विकेट खोया। वह एक रन ही बना सके। हर्षित राणा ने आखिरी गेंद पर छक्का मार टीम को 188 का स्कोर दिया। वह आठ गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 13 रन बनाये। कुलदीप यादव एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
सुपर-4 में अजेय भारत
भले ही जीत भारत की झोली में आयी हो, लेकिन ओमान ने खेल की असली तस्वीर बदल दी। भारत सुपर-4 में अजेय रहते हुए पहुंच चुका है, लेकिन यह जीत उसे आने वाले मुकाबलों से पहले चेतावनी भी दे गयी है।